Computer Fundamental
Use of Computer in hindi (कंप्यूटर के उपयोग)
आधुनिक युग में Computer हमारे दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। आज वे प्रारंभिक Computer की तरह सिर्फ गणना नही करते बल्कि इन दिनों “Computer का उपयोग” हर जगह जैसे – घरों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यवसाय, चिकित्सा, सरकारी कार्यालयों, कृषि, रीसर्च, बैंकिंग, रक्षा व सैन्य क्षेत्रों में इसका प्रयोग किया जाता है।
Computer Term कंप्यूटर सिखने से पहले इनको जरूर पढ़े
जब भी हम Computer सीखते है तो पहले हम उसके कुछ Important Topics के बारे पढ़ते है आज हम आप को Most Important Computer Term के बारे में जानकारी देने वाले है।
Computer Keyboard क्या है ये कितने प्रकार के होते है
Computer Keyboard एक Input Device है। इसका इस्तमाल मुख्य रूप से Computer में commands, numerical data और दुसरे प्रकार के data को enter करने के लिए किया जाता है।
Storage Device क्या है और कितने प्रकार के होते है?
Storage device Computer Hardware का वह भाग होता है, जिनका इस्तेमाल किसी भी Data तथा Application को Store करने, Port करने, के लिए करते है…