Computer Term कंप्यूटर सिखने से पहले इनको जरूर पढ़े

Computer Term

Data

Computer द्वारा प्रोसेस करने योग्य उपलब्ध सभी प्रकार की सामग्री को Data कहा जाता है । Numbers, Characters, Symbols, Images etc. जिसे Computer द्वारा Processed किया जा सकता है | जैसे : Gaurav20032023, 10%, etc.

Types of Data (डाटा के प्रकार)

  • Numeric Data: यह 0 से लेकर 9 तक (कुल 10) अंकों से बनाडाटाहै।
  • Alphabetic Data: यह वर्णमाला के सभी अक्षरों से बनाडाटाहै। (A से Z तक)
  • Alphanumeric Data: इसमे डाटा अंकों तथा वर्णमाला दोनों से बना होता है | जैसे: पैन नंबर, पासपोर्ट नंबर इत्यादि |
  • Sound Data: इसमे डाटा एक ध्वनि के रूप मे होता है |
  • Graphics Data: इस डाटा मे अपनी बातों को Image के माध्यम से समझाया जाता है |
  • Video Data: इसमे डाटा video के माध्यम से बनाया जाता है |

Processing

Data को Information में बदलने की प्रकिया Processing कहलाती है|

Information

वह Data जिसे समझा जा सके, Information कहलाता है |

जब Data को Computer के द्वारा Process किया जाता है और उस Data का कोई Meaning निकलता हैतब वह Data Information कहलाता है |”

Instruction

Instruction एक प्रकार Command का होता है जो User के द्वारा Computer को दिया जाता हैकि Computer को क्या करना है.

Hardware

Computer के वे Physical Part जिन्हे हम देख तथा छू सकते हैं, Hardware कहलाते है. Computer के अंदर या बाहर जितने Physical Part लगे होते है | वे सभी Hardware कहलाते हैं |

Program

Computer Program किसी विशेष कार्य को Computer द्वारा कराने अथवा करने के लिये Computer को समझ आने वाली language में दिये गए Instructions का समूह होता है |

Software

Software एक प्रकार का Programs का समूह होता है जिसका Use Computer को Operate करने तथा Computer में Special Work को करने के लिये Use किया जाता है

Computer Feature

  1. Speed
  2. Accuracy
  3. Memory
  4. Diligence
  5. Versatility
  6. Reliability
  7. Low Cost & Reduced Size
  8. Automatic

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top