स्टोरेज डिवाइस क्या है ? (What is Storage device?)

Storage Device

Storage device Computer Hardware का वह भाग होता है , जिनका इस्तेमाल किसी भी Data तथा Application को Store करने, Port करने, Data File को Extract करने तथा Data को Exchange करने के लिए किया जाता है। यह किसी Data या Information को Permanently और Temporary दोनों रूप से रखने का काम करता हैं।

स्टोरेज डिवाइस के प्रकार | (Types of storage device)

Computer में Storage Device दो प्रकार से होते हैं :

  • Primary Storage Devices
  • Secondary Storage Device

Primary storage devices

आम तौर पर Primary Storage आकार में छोटे, primary storage device temporary रूप से Data रखने के लिए उपयोग किए जाते हैं और यह कंप्यूटर के लिए Internal storage होते हैं। Primary Storage Device के पास सबसे तेज Data एक्सेस स्पीड होती है। Storage Device के इस प्रकार के उपकरणों में RAMऔर Cache memory शामिल हैं।

Types of Primary storage devices (Primary storage devices के प्रकार हैं)

Primary Storage Device दो प्रकार के होते है

  • RAM ( Random Access Memory )
  • ROM ( Read-Only Memory )

RAM की परिभाषा (Definition of RAM)

RAM Computer का वह Memory होता है। जो सिर्फ CPU को कार्य करने के लिए Data और Instructions Store रखता है। क्योंकि यह CPU का भाग होता है। इसमें Store Data को CPU Direct Access कर सकता है और अपना कार्य करता है। CPU को Fast कार्य करने के लिए ही RAM का उपयोग किया जाता है। क्योंकि अन्य Memory की Speed RAM की तुलना में कम होती है। RAM में Data तभी तक Store रहता है। जब तक उस Data का इस्तेमाल आप कर रहे होते हैं। जैसे अगर आप कोई Software का इस्तेमाल कर रहे हैं। तब वह Software RAM में Load रहता है। लेकिन जैसे ही आप उस Software को बंद कर देते हैं। वैसे ही RAM से Software और उसका Data नष्ट हो जाता है। या फिर Software का उपयोग करते वक्त ही Computer बंद करने पर या Computer से बिजली जाने पर वह Data Automatic नष्ट हो जाता है।

RAM के प्रकार (Types of RAM)

RAM को कार्य क्षमता, उपयोग, गति तथा विशेषता के आधार पर दो प्रकार में बांट सकते हैं। RAM की क्षमता को GB में तथा इसकी गति को गीगाहर्ट्ज (GHz) में मापा जाता है।

  • SRAM (Static Random Access Memory)
  • DRAM (Dynamic Random Access Memory)

ROM की परिभाषा (Definition of ROM)

ROM एक Primary Memory होता है। जिसका पूरा नाम Read Only Memory होता है। कहने का तात्पर्य यह है की, इसका केवल डाटा पढ़ा जा सकता है, वहीं इसमें नया डाटा जोड़ नहीं सकते हैं। यह एक Non-Volatile Memory होती है। इसका मतलब की Power Off होने पर भी डाटा Memory से Delete नहीं होता है।

ROM के प्रकार (Types of ROM)

ROM तीन प्रकार के होते हैं:-

  • PROM (Programmable Read-Only Memory)
  • EPROM (Erasable and Programmable Read-Only Memory)
  • EEPROM (Electrically Erasable and Programmable Read-Only Memory)

Secondary storage devices

Secondary Storage Device में आमतौर पर यह बड़ी Storage क्षमता वाली होती है, और वे परमानेंट रूप से Data संग्रहीत करके रखते हैं। वे Computer के इंटरनल या एक्सटर्नल प्रकार के Storage Device हो सकते हैं। इस प्रकार के उपकरणों में आम तौर पे Hard disk, CD, DVD, SSD आदि शामिल हैं, जो सेकेंडरी स्टोरेज के उदाहरण हैं।

Types of Secondary storage devices( Secondary storage devices के प्रकार हैं)

  • Magnetic Storage Devices
  • Flash memory Devices
  • Optical Storage Devices
  • Cloud and Virtual Storage

Magnetic Storage Devices

Magnetic Storage Devices या Magnetic Recording एक चुंबकीय माध्यम पर डेटा को स्टोर करता है। Magnetic Storage डेटा को संग्रहीत करने के लिए Magnetic सामग्री में चुंबकीयकरण के विभिन्न पैटर्न का उपयोग करता है, और यह Non-Volatile Memory का एक रूप है। Magnetic Storage के प्रकार हैं :

  • Floppy Disk
  • Hard Disk
  • Magnetic Card
  • Tape Cassette
  • Super Disk

Flash memory Devices

यह सबसे अच्छा Storage यूनिट में से एक सस्ता और पोर्टेबल Storage Devices होते है। यह डेटा स्टोर करने के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला आज के Device है क्योंकि यह अन्य Storage Devices की तुलना में अधिक विश्वसनीय और प्रभावशाली के होते है। आमतौर पर उपयोग की जाने वाली कुछ Flash memory Device के प्रकार हैं:

  • Pen Drive
  • SSD
  • SD Card
  • Memory Card
  • Multimedia Card

Optical Storage Devices

Optical Storage Devices भी एक प्रकार का Secondary Storage Device है। इसे Pen Drive के जैसे रिमूवेबल Storage Device माना जाता है। कुछ Optical Storage Devices के प्रकार निम्नलिखित हैं:

  • CD
  • DVD
  • Blu-ray Disc

Cloud and Virtual Storage

Cloud Storage एक ऐसा Online Data Storage Service Model है जिसमे किसी भी Computerized Data को किसी Remote Location में मोजूद डाटा सेंटर के Server Computer में स्टोर रखा जाता है जिसको हमें कहीं से भी Online upload, Download तथा मैनेज करने की सुविधा दी जाती है, साथ ही Cloud Storage को Use करने के लिए आज के Latest Computerized Machine तथा Software में Automatic Syncing की भी सुविधा दी जाती है जिसकी मदद से हमारे किसी भी Device की Data Automatically ही हमारे द्वारा चयन की गयी Cloud Storage में Save हो जाती है जिसको हम कहीं से भी Manage तथा Access कर सकते है।

Cloud Storage के उदाहरण है- Google Drive, One Drive, Dropbox etc.

आसा है की Storage Device क्या हैं अब आपको पाता चल गया होगा।

इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे Facebook Page को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी Website पर फेसबुक पेज ►YouTube चैनल
आज आपको इस पोस्ट में फोटोशॉप हिंदी Photoshop सीखे हिंदी में Video फोटोशॉप में फाइल खोलना (Opening A File) Learn Photoshop In Hindi फोटोशॉप उपयोग फोटोशॉप टिप्स के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो लाइक और शेयर जरूर करें और यदि आपका इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं.

Word , Excel की जानकारी के लिए नीचे दिए Links पर Click करे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top