What is Tools Menu? (टूल मेनू क्या हैं?)

Tools Menu of CorelDRAW

Options / Customization इन दोनों के प्रयोग से Softwere में Setting, Command, आदि बदलने के लिए प्रयोग करते है। और इसके माध्यम से आप अपने Command को Shortcut की से चलाने के लिए assign भी कर सकते है।

Color Management इसके माध्यम से रंगो को मैनेज किया जाता है और क्वालिटी के अनुसार रंग Select किया जा सकता है। इसमें RGB, HSB, CMYK मुख्य है।

Save Settings As Default इसका प्रयोग Sofwere में बदले गए Setting को पहले जैसे करने के लिए प्रयोग करते है।

Note- सेव सेटिंग्स अस डिफ़ॉल्ट के बाद 7 ऑप्शन जोकि Object Manager, Object Data Manager, View Manager, Link Manager, Undo Docker, Internet Bookmarks Manager, Color Style. इन सभी का प्रयोग डॉकर लाने के लिए करते है। तथा डॉकर लाने के बाद Tool और Setting को Cantrol कर सकते है।

Palette Editor इसके माध्यम से आप CorelDraw में Color को बदलने के लिए प्रयोग करते है और इसके साथ ही आप प्रीसेट भी सेट कर सकते है।

Graphic and Text Styles इसका प्रयोग टेक्स्ट स्टाइल के लिए होता है। इसमें आपको टेक्स्ट को सेलेक्ट करने के बाद Setting अप्लाई करना होता है। उसी प्रकार किसी object पर भी लगा सकते है।

Scrapbook इसके माध्यम से कोई भी Clipart Insert करने तथा Internet के माध्यम से कोई भी क्लिपआर्ट, पिक्चर इन्सर्ट करने के लिए प्रयोग करते है।

Create इसके अंदर आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे Arrow, Character, Pattern इन तीनो का प्रयोग अलग-अलग है। Arrow इसके माध्यम से पेज पर ड्रा किये गए किसी भी शेप को एरो बनाने के लिए प्रयोग करते है। इसका प्रयोग आपको किसी स्ट्रेट लाइन या स्मूथ लाइन में एरो ऑप्शन में जाकर करना होता है। Character इसका भी कार्य उसी प्रकार है जैसा एरो का लेकिन यह सिर्फ आपके द्वारा बनाये गए फॉण्ट पर ही अप्लाई होगा।

Run Script इसका प्रयोग स्क्रिप्ट कोड के लिए होता है जो की बाइनरी सिस्टम से रिलेटेड रहता है।

Visual Basic विजुअल बेसिक यह एक छोटा सा वीबियस सॉफ्टवेयर है जो कि बहुत ही काम का होता है, आपको यह एमएस ऑफिस में भी मिलता है डेवलपर मेनू में इसका प्रयोग वर्तमान कार्य को रिकॉर्ड करने के लिए होता है,

जैसे ही आप रिकॉर्ड चालू करेंगे यह VBA प्रोग्राम रन करने लगेगा और आपके द्वारा किये जा रहे कमांड को रिकॉर्ड कर रहा होता है, सभी कार्य होने के बाद आपको पुनः stop बटन पर क्लिक करके रोकना होता है। फिर आपको अगर रन करके देखना हो तो आपको play में जाकर अपने रिकॉर्ड किये हुए मैक्रो को सेलेक्ट करके run बटन को दबाना होता है जैसे ही आप बटन को प्रेस करेंगे आपका ग्राफ़िक हल्का सा लोड लेकर क्रिएट हो जाएगा।

Note- VBA एक कमांड की तरह होता है जिसकी एक अलग ही कोड होते है जिस मैक्रो को आप रिकॉर्ड करते है वह एक कोड के रूप में रिकॉर्ड होता है जैसे आप निचे दिए हुए इमेज में देख सकते है।

VBA Command in Photoshop

Window Menu:-

Windows Menu of CorelDRAW

New Window इसका प्रयोग किसी वर्तमान पेज को दो विंडो में करने के लिए प्रयोग करते है। इसे करने से पेज से कुछ डिलीट नहीं बल्कि दोनों एक ही रहता है।

Cascade/Tile Horizontally/Tile Vertically इन तीनो का प्रयोग एक या एक से अधिक लिए हुए पेज को देखने के लिए किया जाता है जिसमे आपको तीनो का अलग-अलग प्रीव्यू देखने को मिलेगा।

Arrange Icons

Color Palettes इसका प्रयोग कलर बॉक्स लगाने या बदलने के लिए किया जाता है।

Dockers किसी भी डोकर को लाने और हटाने के लिए प्रयोग करते हैं।

Toolbars किसी भी टूल को लाने तथा छुपाने के लिए प्रयोग करते हैं। इसके लिए आप मेनू बार या स्टेटस बार पर राइट क्लिक करके भी इस ऑप्शन का प्रयोग कर सकते हैं।

Close वर्तमान खुला हुआ पेज को बंद करने के लिए प्रयोग करते है।

Close All इसका प्रयोग कोरल ड्रा में खुले हुए सभी पेज को बंद करने के लिए प्रयोग करते है।

Refresh Window इसका प्रयोग कोरल ड्रा को Refresh करने के लिए प्रयोग करते है।

Tool Menu क्या हैं? अब आपको पाता चल गया होगा।

इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे Facebook Page को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी Website पर फेसबुक पेज ►YouTube चैनल
यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो लाइक और शेयर जरूर करें और यदि आपका इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top