What is Inbound & Outbound Marketing ?इनबाउंड और आउटबाउंड मार्केटिंग क्या होती है? –

inbound & outbound Marketing

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका, हमारे इस Article में Digital Marketing के इस शृंखला में हम बात करेंगे Inbound & Outbound Marketing के बारे में अगर आप Marketing क्या है Digital Marketing क्या होता है? नहीं जानते तो आप इस Link पर Click कर के पढ़ सकते है।
👉 What is Marketing
👉What is Digital Marketing

दोस्तों Inbound & Outbound Marketing क्या है ,Inbound & Outbound Marketing में क्या Difference है , बहुत काम लोग है जो इस Topic के बारे में जानते है So Freand अगर आपको भी Marketing के इन तरीको के बारे में जानकारी नहीं है तो इस Article में Inbound & Outbound Marketing के बारे में हम आपको जानकारी देंगे इसके लिए Article को पूरा और ध्यान से जरूर पढ़े। तो आइए Start करते है- Inbound & Outbound Marketing

What is Inbound & Outbound Marketing? इनबाउंड और आउटबाउंड मार्केटिंग क्या है ?

Inbound Marketing ऐसी मार्केटिंग तकनीक है जिसके जरिए आप अपने Organic Visitors को ग्राहकों में बदल सकते है और उन्हें E-Book, Online Courses या कोई भी Services को खरीदने के लिए मना सकते है।

आसान शब्दो में कहा जाये तो में Inbound Marketing लोगों को अपनी Service और अपने Facility से, लोगो को अपने Product खरीदने के लिए Attract करती है।

inbound marketing


अगर हम Inbound Marketing को Digital Marketing की नज़र से देखें तो यह काफी सारे मार्केटिंग चैनल्स का एक मिला जुला मेल होता है जैसे की Content Marketing, Social Media Marketing और Search Engine Optimization आदि।

Outbound Marketing? आउटबाउंड मार्केटिंग क्या है ?

Outbound Marketing

Outbound Marketing Inbound Marketing के बिलकुल बिपरीत है जहाँ इनबाउंड मार्केटिंग में ग्राहक खुद company और ब्रांड पास आता है वंही Outbound Marketing में कंपनी और ब्रांड ग्राहकों के पास जाती है। आउटबाउंड मार्केटिंग, Marketing का पुराना तरीका है जिसमे Tv Ads, Radio Ad, Print advertising (अखबार के विज्ञापन, पत्रिका के विज्ञापन, आदि) Cold Calling ,SMS के जरिये और Email Spammingअदि शामिल हैं।

Inbound MarketingOutbound Marketing
यहाँ पर हम Tv Ads, Banner Ads (posters) या फिर Radio की सहायता से Advertisement करते है।यहाँ पर आप Content Marketing, Newsletters, Ebooks और YouTube Videos के माध्यम से Advertising करते हो।
Inbound Marketing में Customer हमारे पास आते है।Outbound Marketing में हम Customer के पास जाते है।
Intent इसका ज्यादातर Focus Product या Services के Direct Advertising पर होता है।Outbound Marketing में Focus Product या Services के Direct Advertising पर होता है।
Inbound & Outbound Marketing

Inbound Marketing Examples

Blogs

Inbound Marketing Strategies का सबसे अच्छा Example यहाँ पर देखने को मिलता है। अगर आपको Content Marketing का knowledge है तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी क्यों की, 67% Google Users अपने Interest से Related Topic को Videos के Format में देखना नहीं बल्कि खुद से पढ़ना पसंद करते है ऐसे में आपके पास एक ऐसा मौका होता है जिसके सहायता से आप उन्हें अपने Website की ओर Interact कर सकते है।

Social Media Platforms

Inbound Marketing की Practice के लिए Social Media एक बहुत ही अच्छा साधन है, Facebook, Twitter, Instagram, SnapChat, Linkedin जैसे कई सारे Platforms का सही इस्तेमाल आपके Inbound Strategy को बेहतर बना सकते है।

यहाँ पर आप इनके Advertising Platforms का भी use कर सकते है जैसे Facebook Ads, Intagram Ads, Etc. इन सभी चीज़ों को Perform करने से पहले ही आपको अपने Social Media Platform को एक Social Media Influencer की तरह दिखाना होगा।

eBook’s

आप चाहे तो Blogs के अलावा Amazon Kindly जैसे Platform पर Free में अपने eBooks को Sell कर सकते है। अगर आपके eBooks के खरिदने वालों को आपके eBooks अच्छे लगें तो वो आपके Website को जरूर Visit करेंगे।

FAQ

क्या Inbound Marketing एक Strategy है?
ये एक ऐसी Strategy है जिसमें आपको मार्केटिंग चैनल्स का सहारा लेना पड़ता है जैसे: content marketing, blogs, events, SEO, social media अन्य बहुत से।

आज के वक्त में Inbound Marketing क्यों जरूरी है?
आज के वक्त को देखते हुए कोई भी Business Company अपने ग्राहक के साथ एक Long Term Relation को लेकर चलना चाहेगी, ऐसी सूरत में Inbound Marketing ही एकमात्र ऐसा Process है जिसके द्वारा हम से संभव बना सकते है।

क्या “SEO” Inbound Marketing है?

इन दोनों को इस्तेमाल करने का कारण एक ही होता है, SEO और Inbound Marketing दोनों का इस्तेमाल हम Quality Customers पाने के लिए करते है। इसके अलावा अगर आप नही जानते तो बता दू की SEO (Search Engine Optimization) Inbound Marketing का ही एक Form है।

इन्हें भी जरूर पढ़े।

Friends, हम ने आप को इस Article में Inbound & Outbound Marketing क्या होती है उदाहरण सहित हमने आपको बताया है तो अब हमें उम्मीद है की आपको Inbound Marketing & Outbound Marketing क्या है और इनके बीच में क्या -क्या Difference है आपको समझ आ गया होगा। इस Article को अपने दोस्तों के पास जरूर Share करे ताकि उनको भी Inbound & Outbound Marketing के बारे में knowledge मिल सके। अधिक जानकारी के लिए हमारे Facebook Page को Follow और YouTube channel को subscribe जरूर करे अगर आप का कोई सवाल हो तो comment box में जरूर बताये।

Thank You !

1 thought on “What is Inbound & Outbound Marketing ?इनबाउंड और आउटबाउंड मार्केटिंग क्या होती है? –”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top