Table of Contents
Date and Time Formula
इस Option में हमें Date और Time से संबधित Function देखने को मिलते है, जिनकी मदद से आप अपनी Sheet में Date और Time को अच्छे से लिख सकते हैं।
TODAY
Today Function का Use Current Date या Past Date निकालने के लिए होता है।
Syntax : =Today()
NOW
इस Function का Use Current Date and Time निकालने के लिए होता है।
Syntax : =Now()
DAY
जब हमे किसी Date से Day निकालना होतो हम Day Function का Use करते है।
Syntax : =Day(serial_number)
MONTH
जब हमे किसी Date से Month निकालना होतो हम Month Function का Use करते है।
Syntax : =Month(serial_number)
YEAR
जब हमे किसी Date से Year निकालना होतो हम Year Function का Use करते है।
Syntax : =Year(serial_number)
DATE
इस Formula का Use Date निकलने के लिए किया जाता है।
Syntax : =Date(year, month, day)
HOUR
इस Function का Use दिये हुए Time से Hour निकालने के लिए होता है।
Syntax : =Hour(serial_number)
MINUTE
इस Function का Use दिये हुए Time से Minute निकालने के लिए होता है।
Syntax : =Minute(serial_number)
SECOND
इस Function का Use दिये हुए Time से Second निकालने के लिए होता है।
Syntax : =Second(serial_number)
TIME
इस Function का Use दिए हुए Hour, Minute and Second से Time निकालने के लिए होता है।
Syntax : =Time(hour, minute, second)
DATEDIF
दो Dates के बीच Day, Month या Year की Number की Calculation करता है।
Syntax : =Datedif(start_date, end_date, unit)
आशा करता हूँ की इस Article से आपको Date and Time Formula से जुड़ी जानकारी मिली होगी, अगर आप को Excel के बारे में कुछ समझ में आया हो तो अपने दोस्तों के पास जरूर Share करे ताकि उनको भी Excel के बारे में knowledge मिल सके। अधिक जानकारी के लिए हमारे Facebook Page को Follow और Youtube channel को subscribe जरूर करे अगर आप का कोई सवाल हो तो comment box में जरूर बताये।
Thank You !