आज के इस Section मे हम Tally मे Group Create करना सीखेंगे । इसके पिछले Section मे हमने Tally मे Single Ledger Create, Multiple Ledger Create, Company Create और etc. करना सिख चुके है।
Table of Contents
What is Group in Tally ? टैली मे ग्रुप क्या होता है?
Tally मे Group, Ledger के Collection को कहा जाता है, जैसे यदि आप, Computer A/c, Chair A/c, Mobile A/c, AC A/c सब का Ledger Create करते है तो आप इनको Fixed Assets Group के Under ही रखेंगे, तो Tally मे Group Ledger के संग्रह (Collection) को ही कहा जाता है ।
चलिए ये भी जान लेते है, की Ledger को Group के Under क्यों रखा जाता है ?
जैसा की हमने ऊपर बताया की Group Ledger का संग्रह है, अगर आप कई Ledgers को एक ही Group मे रखते है तो इसका मतलब है की इन Ledgers मे कुछ Common जरूर है, जैसे आप अगर Office Expenses, Rent, Salary Expenses, Stationery Expenses and Telephone Expenses का Ledger Create करते है तो इन सभी Ledger मे Common है की ये सभी Ledger Expenses ( खर्चे ) है इसलिए इन सभी Ledger को Expenses ( Indirect ) Group के Under रखेंगे जिससे ये पता चलेगा की आपका Expense क्या हुआ है। अब आपको समझ आ गया होगा की हम Ledgers को अगल – अलग Group मे क्यो रखते है ।
How to Create Group in Tally ? टैली मे ग्रुप कैसे क्रिएट करे ?
Gateway of Tally → Accounts Info → Groups → Single Group → Choose Create
Name – Ledger का Name Type करे जो Unique हो ।
Under- Under List of Groups मे से जो भी Ledger का Under हो उसे Choose करे। जब हम New Group Create करते है, तो हम उस Group को Tally मे पहले से दिए 28 Group के Under रखेंगे ।
- Details को fill करने के बाद Ctrl + A से Accept कर ले, या Enter Button Press करके Save कर ले ।
How to Display Group ? ग्रुप को कैसे डिस्प्ले करे ?
Gateway of Tally → Accounts Info → Ledgers → Single Ledger → Choose Displa
Step 2: Display के अन्दर List of Group मे Group को Choose करे जिसे Display करना है ।
Step 3: Display मे आप केवल Group को Seen कर पाएंगे, Edit नहीं ।
How to Alter Group in Tally ? टैली मे ग्रुप को ऑल्टर कैसे करे ?
Gateway of Tally → Accounts Info → Ledgers → Single Group → Choose Alter
Step 2: List of Group से Ledger को Choose जिसे Alter करना है ।
Step 3: अब आप Group मे Modify /Edit कर सकते हो । और Enter Button से Accept कर ले ।
आशा करता हूँ की इस Article से आपको Tally मे Group कैसे Create इससे जुड़ी जानकारी मिली होगी, अगर आप को Excel के बारे में कुछ समझ में आया हो तो अपने दोस्तों के पास जरूर Share करे ताकि उनको भी Excel के बारे में knowledge मिल सके। अधिक जानकारी के लिए हमारे Facebook Page को Follow और YouTube channel को subscribe जरूर करे अगर आप का कोई सवाल हो तो comment box में जरूर बताये।
Thank You !
Use link to share this post