How to Record Entry in Payment Voucher in Tally

Payment Voucher in Tally

पिछले Section मे हमने Tally मे Accounting Voucher क्या होता है और इसके कितने प्रकार होते है ये बताया था। आज के इस Section मे हम जानने वाले है की Tally मे  Payment Voucher की Entry कैसे की जाती है। Payment Voucher क्या होता है और इसमे किस type की Entry की ये पहले के लेख ने हम जान चुके है । [Payment Voucher]

Table of Contents

How to Record Entry in Payment Voucher in Tally

Payment Voucher का उपयोग सभी Bank और Cash भुगतानों (Payments) को Record करने के लिए किया जाता है।
Example के लिए, एक Company मे Rs. 2000 की Stationery Cash मे खरीदा है,Entry करने से पहले हम Stationery की Ledger Create कर लेंगे । (Name : Stationery ; Under : Indirect Expenses)
[Create Ledger]

Step 1: Payment Voucher को Use करने के लिए Path को Follow करे –

Gateway of Tally Transactions Accounting Voucher Press Enter / Press “V” key

Click on Accounting Voucher in Tally

Step 2: Payment Voucher Use करने के लिए, Payment को Select कीजिए या Keyboard से F5 Press करे ।

In Tally Select Payment Voucher

Step 3: चुकी यहाँ हमने Stationery के लिए Cash Pay किया है, तो यहाँ Stationery खर्चा है इसलिए Nominal Account According Stationery हमारी Debit (Dr.) होजाएगा और Cash Credit (Cr.) List of Ledger Accounts से आप अपना Ledger (Stationery)  को Select करे, Enter Press करे । अब Amount (2000) Type दे, Enter press कर दे ।

Select Debit in payment Voucher in Tally

Step 4: चुकी यहाँ हमने Cash से Pay किया है, तो Credit (Cr.) Cash हो जाएगा । Cash को Select करे और Enter Press करके Entry Record कर ले या Ctrl + A से Accept कर ले ।

Debit Credit record in Payment Voucher

Step 5: आपकी Entry Payment Voucher मे Record हो जाएगी । तो ऐसे करके हम Payment Voucher मे Record कर रकते है ।

Other Example of Payment Voucher Entry in Tally तैली मे पेमेंट वाउचर का अन्य उदाहरण

Payment Voucher आप एक बार Cash या Bank को Select करके कई सारे Entry को एक साथ Record कर सकते है।
Example के लिए किसी Company ने Cash मे Rent Rs.1500 Paid किया, Mobile Expenses Rs.1200 Paid किया, Office Expenses Rs.1200 Paid किया, Electric Bill Rs.2000 Paid किया । यह सारे Transaction एक दिन में हुए है, सारे Cash Payment हैं, आप एक बार Cash Select कर के सारे Multiple Entry आप एक ही Voucher में Record कर सकते है। Entry नीचे दिए गए Screenshot के According दिखाई देती है:
Entry करते समय Cr. के जगह Dr. लाने के लिए Keyboard से Dr. type करके Enter कर दे ।
Tally मे Payment Voucher को Select करे, और Entry कर दे –
How to record entry payment voucher

इस तरह से हम Payment Voucher की Recording करते है ।

आशा करता हूँ की इस Article से आपको Payment Voucher से जुड़ी जानकारी मिली होगी, अगर आप को Tally के बारे में कुछ समझ में आया हो तो अपने दोस्तों के पास जरूर Share करे ताकि उनको भी  Tally के बारे में knowledge मिल सके। अधिक जानकारी के लिए हमारे Facebook Page को Follow और YouTube channel को subscribe जरूर करे अगर आप का कोई सवाल हो तो comment box में जरूर बताये।
Thank You !

Use the link to share this post with your friends    Thank you!

Facebook
Pinterest
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top