Digital Marketing
What is Marketing in Hindi? – मार्केटिंग क्या है ?
Marketing एक ऐसा तरीका है जिसके द्वारा आप अपने Product और अपनी Service को लोगों तक पहुंचा सकते हैं और उन्हें उनके बारे में सारी जानकारियाँ भी दे सकते हैं।
Marketing mix of 7p’s in Hindi – मार्केटिंग के 7 P
Marketing mix of 7p’s में कुछ मुख्य पॉइंट्स हैं, जिनको किसी भी business को फोकस करना चाहिए अपनी मार्केटिंग सुधारने के लिए। ये 7 P हैं- Product, Price, Place, Promotion, Process, Physical Evidence.
Digital Marketing क्या है ?
Digital Marketing दो शब्दों से मिलकर बना है Digital और Marketing, यहाँ पर Digital का संपर्क Internet से है और Marketing का सम्बन्ध विज्ञापन (Ads) से है।
Digital marketing में Visibility कैसे बढ़ाएं ?
डिजिटल मार्केटिंग में visibility ( Increasing Visibility in Digital Marketing ) का मतलब होता है वह कौन सा प्लेटफार्म जिसका उपयोग करके हम अपने Product को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकें , मतलब की जैसे ही कोई लोग उस प्रोडक्ट के बारे में सर्च करें , तो उन्हें सबसे पहले हमारा Product दिखना चाहिए ।
Visitor Engagement in Digital Marketing in Hindi | Complete Guide
Visitor Engagement का मतलब है हमारे कंटेंट से Users का Engage होना या Interact करना और आसान भाषा में बताऊ तो Users जब हमारे Content से जुड़ते है और Interact करते है इसे Digital Marketing में Visitors Engagement कहते है।
What is Inbound & Outbound Marketing ?इनबाउंड और आउटबाउंड मार्केटिंग क्या होती है? –
Inbound Marketing ऐसी मार्केटिंग तकनीक है जिसके जरिए आप अपने Organic Visitors को ग्राहकों में बदल सकते है।
Outbound Marketing Inbound Marketing के बिलकुल बिपरीत है जहाँ इनबाउंड मार्केटिंग में ग्राहक खुद company और ब्रांड पास आता है।