Digital Marketing क्या है ?

digital marketing

Digital Marketing Kya Hai : वर्तमान समय में चीजे बहुत ज्यादा बदल रही है। ऐसे में सबसे ज्यादा Grow होने वाली टेक्नोलॉजी है, Internet Marketing या Digital Marketing लेकिन अभी भी कई ऐसे लोग है, जिन्हे यह नहीं पता है, की Digital Marketing क्या है? ऐसे में यदि आपको डिजिटल मार्केटिंग क्या है पता नहीं तो शायद आप दूसरों से थोड़े पीछे हो सकते हैं। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्यूंकि हमें अपने बदलते युग के साथ साथ चलना है नहीं तो हम कहीं पीछे रह जायेंगे।

पुराने समय में जब भी कोई नई कंपनी खुलती थी, तो उसको बड़ा करने के लिए कंपनी वाले बाजार में जगह जगह पर पोस्टर लगते थे। कुछ लोग अपने प्रोडक्ट को लेकर लोगो के घरो में जाते थे, या फिर जगह जगह पर कैंप लगाकर प्रचार करते थे। इस प्रकार की strategy आज के दौर में चल पाना मुस्किल ही नहीं नामुमकिन के तरह है, क्यूंकि इससे समय की बहुत बर्बादी होती है और कम समय में ज्यादा लोगों तक पहुँच पाना लगभग नामुमकिन सा है, लेकिन जब से Internet Marketing बढ़ा है, तब से सब कुछ बदल गया है।

ऐसे में Digital Marketing के बहुत ही बढ़िया उपाय है अपने Products की marketing के लिए, जिससे बहुत ही कम समय में Companies अपने Targeted ग्राहकों के निकट पहुँच सकते हैं. यदि हम पिछले कुछ वर्षों की बात करें तो हम ये पाएंगे की विज्ञापनों का स्वरुप काफी बदल सा गया है. पहले लोग अपने विज्ञापनों को ऐसी जगह पर चलाते थे जहाँ ज़्यादातर लोगों की निगाह पड़े, जैसे की Tv Ad, रेडियो और तमाम तरीकों को अमल में लाया जाता था।

हालाँकि पुराने समय में कुछ विज्ञापन ऐसे भी होते थे, जो की सिर्फ बच्चो के प्रोडक्ट बेचने के लिए बनाये जाते थे, लेकिन वह सबको देखने पढ़ते थे। लेकिन अगर वर्तमान में आपको अपनी कम्पनी को बढ़ाना है, और एक अच्छा टर्न ओवर लेना है, तो digital marketing सबसे अच्छा तरीका है। इसके द्वारा आप अपने उत्पादों को टारगेट लोगो तक पंहुचा सकते है। अगर आपका प्रोडक्ट केवल महिलाओ के लिए बना है, तो आप उन्हें सिर्फ महिलाओ को ही दिखा सकेंगे। जिससे की आपके विज्ञापन की एक्स्ट्रा कॉस्ट कम हो जाएगी।

इसीलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को Digital Marketing के बारे में विस्तार में जानकारी दे दी जाये जिससे की आपको भी इस नए Concept Digital Marketing के बारे में पता चले।इसके फायदे क्या होते है, यह कितने प्रकार की होती है, और Digital Marketing Course क्या है? और भी बहुत कुछ। मुझे पूरी उम्मीद है, अगर आप इस लेख को पूरा पढ़ते है, तो आपको किसी और लेख पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

इन्हे भी पढ़े>> Marketing क्या है?
Marketing mix of 7p (मार्केटिंग के 7p)

Digital Marketing क्या है | What is Digital Marketing in Hindi

Digital Marketing दो शब्दों से मिलकर बना है Digital और Marketing, यहाँ पर Digital का संपर्क Internet से है और Marketing का सम्बन्ध विज्ञापन (Ads) से है. मेरे कहने का मतलब यह है की ये एक ऐसा जरिया है जिसमें की Companies अपने Products की Marketing electronic media के द्वारा करती है, जो की traditional तरीके से काफी अलग है।
अगर इसको एक लाइन में कहना हो तो हम कह सकते है। “Digital Marketing, Internet, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिये की जाने वाली Marketing है”।

What is Digital Marketing
Digital Marketing Kya Hai

Digital Marketing की शुरुआत सबसे पहले 1971 में की गयी थी। सबसे पहले Internet Marketing के लिए Ray Tomlinson ने पहला ईमेल भेजा था। हालाँकि उस समय भारत में कोई भी इस तकनीक को नहीं जानता था। लेकिन 1990 के दशक में डिजिटल मार्केटिंग पूरी दुनिया में एक क्रांति की तरह फैल गयी। इसको नई तकनीकियों के साथ जोड़ा गया।

यहाँ Digital Marketers को अलग अलग marketing campaigns तैयार कर उसे किसी Company की Product को sell करने में experiment करना होता है. उन्हें इन marketing campaigns को analyze करना होता है की कैसे चीज़ों को लोग ज्यादा पसंद करते हैं और किन्हें नहीं.

उन्हें ये भी देखना होता है की किसी प्रकार के चीज़ों को लोग ज्यादा देखते हैं, क्या उनके attention को अपने तरफ ज्यादा आकर्षित करती है, और किन चीज़ों को देखकर वो चीज़ों को खरीदते हैं।

इन digital campaingn को करने के लिए वो mobile messages, mobile apps, podcasts, electronic billboards और radio channels जैसे दुसरे digital माध्यम का इस्तमाल करते हैं.

Digital marketing क्यो जरूरी है?
डिजिटल मार्केटिंग Offline Marketing से ज्यादा Successful होती है। जितनी भी बड़ी कम्पनिया होती है, उन्हें मार्केटंग करने के लिए एक ख़ास तरीके की Strategy का इस्तेमाल करा पड़ता है। अगर यह मार्केटिंग ऑफलाइन की जाएँ, तो इसके अंदर ज्यादा लगत आती है, और इतनी ज्यादा सफलता भी नहीं हासिल होती है। लेकिन अगर हम Online marketing की बात करें तो यह कम लागत में अच्छा मुनाफा करती है। तो आइये जानते है, डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरुरी है।

एक reality की बात यह है की पहले समय के मुकाबले आजकल लोग सबसे ज्यादा समय online ही व्यतीत करते हैं. इसीलिए अभी का business model भी काफी हद तक बदल गया है, इसलिए अब Offline Marketing का लोग ज्यादा इस्तमाल नहीं कर रहे है बल्कि अब Online Marketing ज्यादा कारगर सिद्ध हो रहा है।

क्यूंकि अब तो Marketing का सही माईने ये है की सही Audience से सही जगह में और सही समय में Connect करना ही इसका उचित मतलब है. इसलिए आपको ये सोचना होगा की आप इन लोगों से कहाँ मिल सकते हैं जिससे आप अपना business बढ़ा सकते हैं. और इसका जवाब है online.

Digital marketing क्यो इतना जरूरी है?

डिजिटल मार्केटिंग Offline Marketing से ज्यादा Successful होती है। जितनी भी बड़ी कम्पनिया होती है, उन्हें मार्केटंग करने के लिए एक ख़ास तरीके की Strategy का इस्तेमाल करा पड़ता है। अगर यह मार्केटिंग ऑफलाइन की जाएँ, तो इसके अंदर ज्यादा लागत आती है, और उतना ज्यादा सफलता भी नहीं हासिल होती है। लेकिन अगर हम Internet marketing की बात करें तो यह कम लागत में अच्छा मुनाफा करती है। तो आइये जानते है, डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरुरी है।

  • Digital Marketing के द्वारा बहुत ही आसानी से और कम समय में अपने प्रोडक्ट की जानकारी ग्राहक तक पंहुचा सकते है।
  • यह परंपरागत मार्केटिंग की अपेक्षा कम लागत में अच्छा मुनाफा देती है।
  • Digital Marketing के द्वारा अपनी टारगेट Audience को प्रोडक्ट दिखाकर बेचा जा सकता है।
  • Digital Marketing द्वारा कई तरीके से अपने प्रोडक्ट को बेचा जाता है, जिसमे वीडियो प्रमोशन, सर्च इंजन, आदि।
  • Digital Marketing द्वारा कंपनी की ब्रांड वैल्यू बढ़ती है, जिसकी वजह से लोगो को कम्पनी का नाम याद रहता है।
  • डिजिटल मार्केटिंग द्वारा अपनी सभी सर्विसेज को ग्राहक को सीधे दिया जा सकता है। जिनमे ऑनलाइन क्लासेज, और कुछ सॉफ्टवेयर आदि शामिल है।
  • डिजिटल मार्केटिंग द्वारा अपने प्रोडक्ट को किसी भी देश में प्रोमोट किया जा सकता है।

Benefits of Digital Marketing in Hindi

अभी तक हम डिजिटल मार्केटिंग के बारे में बेसिक जानकारी जान चुके है, अब हम जानते है, की डिजिटल मार्केटिंग के क्या फायदे है? बिज़नेस के लिए।

1. ग्राहको की संख्या और वफ़ादारी को बढ़ाएं

जब भी हम अपनी कोई नई दुकान या फिर कोई नई कंपनी खोलते है, तो उसमे शुरूआती दिनों में ग्राहक को लाना थोड़ा मुश्किल होता है। अगर ग्राहक आ भी जाते है, तो वह एक बार सामान लेकर दुबारा नहीं आना चाहते है। अगर आप अपने ग्राहक को अपने प्रति Loyal रखना चाहते है, तो आपको डिजिटल मार्केटिंग से बेहतर विकल्प कोई नहीं मिल सकता है।

इसके द्वारा आप का पहला ग्राहक जो आपके पास आता है, उसको उसके घर पर ही सोशल मीडिया या जीमेल द्वारा प्रोडक्ट की छूट या किफायती दामों की सुचना भेज सकते है। जिससे की वह आपके साथ लॉयल बना रहता है। इसके अलावा आप सोशल मीडिया द्वारा अन्य लोगो को भी अपने विज्ञापन दिखा सकते है।

2. ग्राहक को हर समय अपने प्रोडक्ट से सम्बंधित जानकारी देना

डिजिटल मार्केटिंग से पहले लोग अपने ग्राहकों को अपने उत्पाद से सम्वन्धित जानकरी नहीं दे पाते थे। जिसकी वजह से उन्हें बहुत ज्यादा ग्राहकों को खो देना पड़ता था। लेकिन वर्तमान में Digital या Internet Marketing द्वारा अपने प्रोडक्ट सम्वन्धी जानकारी ग्राहकों तक पहुंचे जा सकती है।

पहले लोग किसी भी एक प्रोडक्ट की विज्ञापन टीवी में देखने पर स्टोर पर जाकर वास्तु को खरीद लिया करते थे। लेकिन वर्तमान समय में कई कंपनिया ग्राहकों को ट्रैक करती है, और उन्हें सस्ते दामों पर अच्छे प्रोडक्ट प्रदान कराती है। अगर आपका कोई स्टोर है, तो आप उसका समय समय पर सभी सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर विज्ञापन चलते रहें। जिससे की लोग आपके प्रोडक्ट के साथ जुड़े रहें।

3. टारगेट ऑडियस तक जानकारी पहुंचना

डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा आप टारगेट ऑडियंस तक जानकारी पंहुचा सकते है। मान लीजिये आपका प्रोडक्ट 40 साल से ज्यादा आगे वाले लोगो के लिए है, तो आप अपने प्रोडक्ट को सिर्फ उन्ही लोगो को दिखा सकते है। जिनकी उम्र 40 साल या इससे ज्यादा है। इससे विज्ञापन में आपके पैसे भी बचते है।

4. दुनिया के किसी भी हिस्से में अपने प्रोडक्ट को दिखाना

Digital Marketing की मदद से आप अपने प्रोडक्ट को दुनिया के किसी भी हिस्से में दिखा सकते है। अगर आपका कोई लोकल बिज़नेस है, तो आप अपने बिज़नेस के विज्ञापन सिर्फ अपने एरिया में भी दिखा सकते है। इसके अलावा भी डिजिटल मार्केटिंग के कई लाभ है।

इन्हे भी देखे<< Marketing क्या है?
Marketing mix of 7p (मार्केटिंग के 7p)

आशा करता हूँ की इस Article से आपको Digital Marketing से जुड़ी जानकारी मिली होगी, अगर आप को Digital Marketing के बारे में कुछ समझ में आया हो तो अपने दोस्तों के पास जरूर Share करे ताकि उनको भी डिजिटल मार्केटिंग के बारे में knowledge मिल सके। अधिक जानकारी के लिए हमारे Facebook Page को Follow और Youtube channel को subscribe जरूर करे अगर आप का कोई सवाल हो तो comment box में जरूर बताये।

Thank You !

2 thoughts on “Digital Marketing क्या है ?”

  1. Pingback: Increasing Visibility in Digital Marketing in Hindi

  2. Pingback: Digital marketing & Traditional marketing में क्या अंतर है ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top