New (Ctrl+N) – यह नया पेज लेने के लिए प्रयोग करते हैं।
New From Template – इसके जरिये हम कोरेल ड्रा में बाई डिफ़ॉल्ट जो कम्पनी हमें पहले से डिजाईन दी रहती है उसे लेने के लिए प्रयोग करते हैं।
Open (Ctrl+O)– जो भी cdr फाइल हम बना चुके हैं उसे लेने के लिए प्रयोग करते है आप चाहे तो कुछ बदलाव भी कर सकते है open का प्रयोग करते हैं।
Close- इसके जरिये हम करंट डॉक्यूमेंट को बंद करने के लिए प्रयोग करते हैं।
Close all- कई विंडो में खुला हुआ पेज को एक साथ बंद करने के लिए close all का प्रयोग करते हैं।
Save- किसी भी फाइल को कंप्यूटर में सेव करने के लिए प्रयोग करते हैं।
Save As- इसके जरिये पहले से save किया गया डॉक्यूमेंट में को किसी दूसरे नाम से सेव करने के लिए प्रयोग करते हैं और किसी और फॉमेट में भी सेव कर सकते हैं।
Revert – इसके माध्यम से जो भी फाइल हम पहले से बना कर रखे हैं उसे लेने के बाद एडिट करते समय कुछ गलती हो जाता हैं तो पुनः उसे नए जैसे करने के लिए प्रयोग करते हैं।
ACQUIRE IMAGE- कोरल ड्रा में किसी भी प्रकार के इमेज को इंसर्ट करने के लिए किसी कैमरा या स्केनर की आवश्यकता के अनुसार ACQUIRE IMAGE का प्रयोग करते हैं
IMPORT (CTRL+I)- किसी प्रकार की इमेज तथा कोई और फाइल को लाने के लिए प्रयोग करते हैं।
Export- बनाये गए फाइल को किसी भी प्रकार के मोड में कन्वर्ट करने के बाद प्रोग्राम में भेज सकते हैं।
Export For Office- किसी भी प्रकार का बनाये गए डिजाईन को png फॉर्मेट में एक्सपोर्ट करके MS Office में ले जाने के लिए प्रयोग करते है.
Send To- इस ऑप्शन के जरिए बनाये गए फाइल को किसी अन्य Drive, Mail, Zipped फाइल तथा फैक्स करने के लिए प्रयोग करते हैं।
Prepare for service Bureau- इस आप्शन का प्रयोग ज्यादातर उस समय किया जाता है जब एक सर्वर से दुसरे सर्वर पर कोरेल ड्रा में बनायीं गयी डिजाईन भेजना होता है। इसे वो लोग इस्तेमाल करते है जिनका काम अधिकतर ऑनलाइन डिजाईन बनाना और भेजना होता है।
इसमें आप जब फाइल को सेव करेंगे तब आप cdr के अलावा पीडीऍफ़ भी सेव कर सकते है और साथ ही आपने कौन कौन सा फॉण्ट प्रयोग किया है यह इनफार्मेशन भी सेव हो जाती है आप जरुरत पड़ने पर फॉण्ट को भी सेव कर सकते है।
Publish To The Web- किसी भी डिजाइन को html या फ़्लैश फाइल के रूप में इन्टरनेट पर पब्लिश करने के लिए प्रयोग करते है।
Publish to The PDF- इसके द्वारा किसी भी प्रकार की ग्राफ़िक्स को PDF फाइल में बनाने के लिए प्रयोग करते हैं।
Edit Menu :-
Undo – इसका प्रयोग एक स्टेप पीछे करने के लिए करते है।
Redo- इसका प्रयोग एक स्टेप आगे करने के लिए करते है यह तभी आगे होता है जब undo ज्यादा हो जाता है।
Repeat- इसके प्रयोग से किसी कार्य को रिपीट कर सकते है।
Cut- किसी भी सेलेक्ट किये हुए ग्राफ़िक्स या टेक्स्ट को कट (स्थान्तरण) करने के लिए प्रयोग करते है।
Copy- इसके प्रयोग से सेलेक्ट किये हुए टेक्स्ट या किसी ग्राफ़िक को copy करने के प्रयोग करते है।
Paste- कट या कॉपी किया गया ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट को paste (चिपकाने) के लिए प्रयोग करते है।
Paste Special- किसी दूसरे सॉफ्टवेयर से कॉपी किए गए ऑब्जेक्ट्स या टेक्स्ट को पेस्ट स्पेशल के तहत पेस्ट करने पर अच्छी तरह (Properly) से पेस्ट होता है।
Delete- सेलेक्ट किए गए किसी भी ऑब्जेक्ट टेक्स्ट या गाइड्स को मिटाने के लिए प्रयोग करते है।
Symbol- पेज पर बने हुए किसी भी ग्राफिक्स को सिंबल के रूप में हमेशा के लिए हार्डडिस्क में रखने के लिए प्रयोग करते हैं।
Duplicate- किसी भी ऑब्जेक्ट की कॉपी तैयार करने के लिए प्रयोग करते हैं
Copy Properties From- इसके जरिए बनाये गए किसी भी ऑब्जेक्ट के अंदर फइलल किया हुआ रंग और आउटलाइन रंग को दूसरे ऑब्जेक्ट पर वैसा ही रंग भरने के लिए प्रयोग करते हैं।
Over Print Out- इसका प्रयोग ज्यादातर किसी प्रकार की ऑब्जेक्ट की आउटलाइन को ठिक से प्रिंट करने के लिए प्रयोग करते हैं।
Over Print Fill- इसका प्रयोग किसी भी ओब्जेक्ट में भरे हुए कलर को प्रॉपर्ली प्रिंट करने के लिए प्रयोग करते हैं।
Select All- इसके माध्यम से किसी भी टेक्स्ट,ऑब्जेक्ट,गाइड्स, नज को सेलेक्ट करने के लिए प्रयोग करते है।
Find and Replace- इसके प्रयोग से किसी ग्राफ़िक या टेक्स्ट को खोजने के बाद बदलने के लिए प्रयोग करते है।
Insert Barcode- इसके माध्यम से किसी भी तरह का बारकोड बनाने के बाद इन्सर्ट करने के लिए प्रयोग करते है।
Insert New Objec- किसी दूसरे सॉफ्टवेयर से फाइल को कोरल ड्रा में लाने तथा लाने के बाद बनाने के लिए प्रयोग करते है।
Objec- जब कोई पीडीएफ फाइल कोरल ड्रा में इंपोर्ट किया जाता है तब यह ऑप्शन शो करता है इस ऑप्शन में एक लिंक होता है जो कि आपके पीडीएफ एक्रोबैट से खुलेगा या जो आपके कंप्यूटर में इंस्टॉल रहेगा सॉफ्टवेयर उसके माध्यम से खुलेगा।
Links..
Properties- इसके माध्यम से डोकर लाने के लिए प्रयोग करते हैं जोकि फील, आउटलाइन, और लिंक से सम्बंधित होता है।
File Menu & Edit Menu क्या हैं? अब आपको पाता चल गया होगा।
इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे Facebook Page को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी Website पर फेसबुक पेज ►YouTube चैनल
यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो लाइक और शेयर जरूर करें और यदि आपका इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं.