आज के इस Section मे हम सीखेंगे की Tally मे Company को Select, Delete, Alter और Shut कैसे करेंगे । पिछले Section मे हम Company को Create करना सीखे थे, आप Create Company वाले Section को भी पढ़ सकते है ।
Table of Contents
Company को Select कैसे करे ? How to Select Company ?
जब हम Tally Open करते है, तो हमारी Company Open नहीं रहती है तो हम अपने Company को Select करके Open करते है –
Company Info.→ Select Company
Step 2: अब उस Company को Select कर ले जिसे Alter (Edit) करना है।
Company को Alter कैसे करे ? How to Alter Company ?
Tally मे Company Create करने के बाद Company मे अगर कोई Information मे Change करना हो तो आप Alter Option का Help लेते है।
Step 1: अब Alter करने के लिए नीचे दिए गए Path को Choose करे :-
Gateway of Tally → Company Info या (Press Alt + F3) → Alter
Step 2: List of Companies से Company को Select करे । और Enter Button को Press करे । Edit करने के लिए Company का Alter Mode Open हो जाएगा ।
Step 3: अब अपने According Company मे जो Edit करना है उसे Edit करे, और Enter Press कर के Accept कर ले या Ctrl+A से सभी को Accept कर ले ।
Step 4: Company मे जो भी Edit किए होंगे वो Accept हो जाएगा । जैसे हमने Company का Name Change करके AIYO IT से AIYO Institute कर दिया है किया था ।
Company को Delete कैसे करे ? How to Delete Company ?
Gateway of Tally → Press Alt+F3 → Choose Alter Option
Step 1: Alter Option को Choose करते ही Company Alter करने का Screen Open हो जाएगा।
Step 2: Alter Screen Open होते ही आप Keyboard से Alt + D Press करे आपको “Yes” / “No” का Popup आएगा । Keyboard से Enter button या “Y” key Press करे।
Step 3: Enter या “Y” Button press करते ही Conformation का Popup Open होगा जिसमे आपको एक बार और Enter या “Y” Button press करना है, और आपकी Company Delete हो जाएगी।
Tally मे Company को Shut Company कैसे करे ? How to Shut Company in Tally ?
Tally मे Shut Company का Use Company को Permanent बंद करने के लिए नहीं होता है। Company को Temporary बंद कर रहे है, फिर बाद मे Company को Open करके Entry कर सकते है।
Gateway of Tally → Press Alt+F1 या Choose Shut Cmp Option
Alt + F1 Press करते ही Company Shut हो जाएगी । अभी नीचे दिए गए Screenshot मे Company Open नहीं है।
आशा करता हूँ की इस Article से आपको Tally मे Company को Alter, Delete और Shut करने से जुड़ी जानकारी मिली होगी, अगर आप को Tallyके बारे में कुछ समझ में आया हो तो अपने दोस्तों के पास जरूर Share करे ताकि उनको भी Tally के बारे में knowledge मिल सके। अधिक जानकारी के लिए हमारे Facebook Page को Follow और YouTube channel को subscribe जरूर करे अगर आप का कोई सवाल हो तो comment box में जरूर बताये।
Thank You !