नमस्कार दोस्तों अगर आप भी एक डिजिटल मार्केटर है और आप Digital Marketing में विजिबिलिटी ( Increasing Visibility in Digital Marketing ) को बढ़ाना चाहते हैं तो आज के इस ब्लॉग में मैं आपको डिजिटल मार्केटिंग में किन-किन तरीकों का उपयोग करके हम Visibility बढ़ा सकते हैं।
इनके बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक से इस ब्लॉग पोस्ट में दिया गया है अगर आप भी अपने डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में विजिबिलिटी को बढ़ाना चाहते हैं, और अपने प्रोडक्ट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं , तो इस ब्लॉग पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि आप भी कुछ बेहतर कर सकें , तो चलिए जानते हैं :-
डिजिटल मार्केटिंग में Visibility कैसे बढ़ाएं ?
![How to Increasing Visibility in Digital Marketing in Hindi](https://aiyoit.com/tutorial/wp-content/uploads/2023/01/Untitled-design-1024x536.png)
Digital Marketing में विजिबिलिटी का मतलब होता है की वह कौन कौन सी ऐसी जगह है, मतलब की प्लेटफार्म है जिसका उपयोग करके हम अपनी Product का प्रमोशन कर सकते हैं। आसान शब्दो में कहाँ जाये तो, वह कौन-कौन सी जगह या platform का उपयोग करके हम अपने Product को अधिक से अधिक लोगों तक कम समय में पहुंचा सके।
जिससे कि हमारे Product की Visibility बढ़ जाए जैसे ही कोई लोग उस प्रोडक्ट के बारे में सर्च करें तो सबसे पहले उसे हमारे ही प्रोडक्ट दिखे और हमारा प्रोडक्ट बहुत कम समय में अधिक से अधिक लोगों के पास पहुंच जाता है, जिससे कि लोग हमारे प्रोडक्ट के बारे में जान जाते हैं और हमारे प्रोडक्ट का Consumption बढ़ जाता है।
Increasing Visibility in Digital Marketing in Hindi
डिजिटल मार्केटिंग में विजिबिलिटी ( Increasing Visibility in Digital Marketing ) का मतलब होता है वह कौन सा प्लेटफार्म जिसका उपयोग करके हम अपने प्रोडक्ट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकें , मतलब की जैसे ही कोई लोग उस प्रोडक्ट के बारे में सर्च करें , तो उन्हें सबसे पहले हमारा प्रोडक्ट दिखना चाहिए । जिससे कि हमारे उस प्रोडक्ट की Visibility बढ़ जाती है , और हमें अच्छा रिस्पांस मिलता है , इसे ही डिजिटल मार्केटिंग में विजिबिलिटी बढ़ाना कहते हैं ।
वैसे तो अगर बात करें तो डिजिटल मार्केटिंग में विजिबिलिटी बढ़ाने के कई सारे तरीके हैं लेकिन इनमें से कुछ प्रमुख तरीके है जिनका उपयोग करके आप डिजिटल मार्केटिंग में विजिबिलिटी बढ़ा सकते हैं जैसा कि नीचे दिया गया :-
Top 11 steps for increasing visibility in digital marketing
इन तरीकों का उपयोग करके आप डिजिटल मार्केटिंग में visibility को बढ़ा सकते हैं जैसा कि नीचे दिया गया है :-
- Create a Blog
- Utilize Social Media
- Make SEO Priority
- Email Marketing
- Invest In Paid Ads
- Don’t Forget About Off Page SEO
- Capitalize On Email Marketing
- Establish Content Partnerships
- Do on Page SEO
- Encourage Online Customer Reviews
- Work With Online Influencers
1 . Create a Blog
डिजिटल मार्केटिंग में visibility बढ़ाने के लिए आप अपना खुद का ब्लॉक चालू कर सकते हैं जिससे कि आप अपने ब्लॉग पर अपने उस प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से , जिससे कि लोग आपके उस ब्लाक के द्वारा उस प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे जिससे कि लोग आपके इस प्रोडक्ट के तरफ आकर्षित होंगे । जिससे कि आपका उस प्रोडक्ट का visibility काफी बढ़ सकता है। इस तरह आप एक ब्लॉग बनाकर डिजिटल मार्केटिंग मे visibility को बढ़ा सकते हैं।
2. Utilize Social Media
जैसा कि हम सभी जानते ही हैं कि आज के समय में और कोई सोशल मीडिया का धड़ल्ले से उपयोग करता है ऐसे में हमें अपने प्रोडक्ट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म काफी कारगर साबित हो रहा है । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप टेलीग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करके हम अपने प्रोडक्ट को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करके या फिर प्रमोट करके अपने प्रोडक्ट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं । इस तरह हम सोशल मीडिया का उपयोग करके डिजिटल मार्केटिंग में विजिबिलिटी को बढ़ा सकते हैं ।
3. Make SEO Priority
जैसा कि आप लोग जानते ही हैं कि डिजिटल मार्केटिंग में SEO का कितना अधिक महत्व है । अगर आप अच्छा है सीओ करते हैं, जिससे कि आपका प्रोडक्ट गूगल के पहले पेज पर रिंग करता है तो इससे इस प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचने की ज्यादा से ज्यादा संभावना होता है । अब जितना अच्छा SEO करेंगे उतना ही बेहतर आपको रिजल्ट देखने को मिलता है , इसलिए सही ढंग से SEO करना बहुत ही जरूरी है ।
जिससे कि आप कम समय में अधिक से अधिक लोगों के पास आसानी से गूगल सर्च के द्वारा लोगों तक इस जिओ के द्वारा पहुंच सकते हैं । और प्रोडक्ट की विजिबिलिटी को बढ़ा सकते हैं । इस तरह SEO का उपयोग करके डिजिटल मार्केटिंग में VISIBILITY को आसानी से बढ़ा सकते हैं ।
4. Email Marketing
हम ईमेल का उपयोग करके डिजिटल मार्केटिंग मैं मिर्ची की लिपि को बढ़ा सकते हैं जैसे कि हम लोगों को ईमेल के द्वारा अपने प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी देंगे , जिससे कि लोग हमारे इस प्रोडक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।जिससे कि अगर उनको भविष्य उस प्रोडक्ट की जरूरत है तो वह हमारे इस प्रोडक्ट के बारे में अगर जानते होंगे तो हमारे इस प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं ऐसे में हम ईमेल मार्केटिंग का उपयोग करके डिजिटल मार्केटिंग में विजिबिलिटी को बढ़ा सकते हैंं।
5 . Invest In Paid Ads
Digital Marketing में कम समय में अधिक से अधिक Visibility बढ़ाने के लिए आप ऐड्स ( Paid Ads ) का उपयोग कर सकते हैं , मतलब की आप Google Ads , Facebook Ads , Instaram Ads , Youtube Ads के द्वारा अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करके अधिक से अधिक लोगों तक कम समय में पहुंचा सकते हैं । जिससे कि अगर कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट है बारे में सर्च करता है , तो उन्हें सबसे पहले हमारा वह प्रोडक्ट दिखाएं जससे कि हमारे प्रोडक्ट का मांग बढ़ जाता है, मतलब कि जो हमारा प्रोडक्ट है , वह खास उसी लोगों के पास पहुंच जाए ।
जो उस प्रोडक्ट में इंटरेस्टेड हो इससे हमारा विजिबिलिटी काफी बढ़ जाता है । और हमें काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिलता है । इस तरह हम Paid Ads Campaign करके डिजिटल मार्केटिंग में विजिबिलिटी को बढ़ा सकते हैं।
इन्हे भी देखे<<
Conclusion :-
आशा करता हूँ की इस Article से आपको डिजिटल मार्केटिंग में visibility कैसे बढ़ाएं ? ( Increasing Visibility in Digital Marketing in Hindi ) से जुड़ी जानकारी मिली होगी, अगर आप को visibility के बारे में कुछ समझ में आया हो तो अपने दोस्तों के पास जरूर Share करे ताकि उनको भी visibility के बारे में knowledge मिल सके। अधिक जानकारी के लिए हमारे Facebook Page को Follow और Youtube channel को subscribe जरूर करे अगर आप का कोई सवाल हो तो comment box में जरूर बताये।
Thank You !
1 thought on “Digital marketing में Visibility कैसे बढ़ाएं ?”
Pingback: Visitor Engagement in Digital Marketing in Hindi