Legacy Title

Legacy Title

Premiere Pro Legacy Title

Legacy Title इस Option का Use करने के लिए आपको File Menu के New Options में जाकर Legacy Title का Option मिल जाता है । जब आप इस Option पर Click करते हैं , तो आपके सामने एक Dialog Box Open हो जाता है,

Legacy Title
Premiere Pro Legacy Title

जो clip की sequence के हिसाब से उसकी height और width को उठा लेता है । उसके निचे आप अपने title का नाम दे सकते हैं । जैसे ही आप Ok पर click करते हैं , तो आपके सामने एक panel open हो जाता है :

इसमे आपको left की तरफ कुछ tool मिल जाते हैं , जहां से आप अपने Title को create कर सकते हैं और यदि आप fonts के style को change करना चाहते हैं , तो उसको भी आप इस option की मदद से change कर सकते हैं ।

Size

इस command की मदद से आप अपने font के size को increase या decrease कर सकते हैं , जिससे text को आप left और right भी move कर सकते हैं ।

Shape Size

इसके अलावा आप अपने title को shape दे सकते हैं , इसमे आपको अलग – अलग type की shapes मिल जाती है । जैसे की rectangle और vertical जिसको आप text पर apply कर सकते हैं ।

Color Change

इस कमांड की मदद से आप text के color को change कर सकते हैं और इसके साथ आप text पर shadow को भी apply कर सकते हैं

WHAT IS NESTING IN PREMIERE PRO

Nest option in Premiere Pro

Nest option का इस्तेमाल तब किया जाता हैं । जब आप multiples layers का एक clip बनाना चाहते हैं , तब इस ऑप्शन का Use किया जाता हैं । जैसे आपकी Time Line पर कई layers होती हैं उन पर जैसे ही आप right click करके nest के option पर click करते हैं,

तो वो सभी layer एक time line के ऊपर आ जाती हैं । मान लीजिये आपके पास कोई video clip हैं । जिसकी normal speed 100 होती हैं और उसकी speed को आप कम कर देते हैं , तो जब आप clip पर effect को apply करते हैं , तो आपके सामने एक error show हो जाता हैं ।

Legacy Title & Nest क्या हैं? अब आपको पाता चल गया होगा।

इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे Facebook Page को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी Website पर फेसबुक पेज ►YouTube चैनल
यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो लाइक और शेयर जरूर करें और यदि आपका इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं.

ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे Page को Follow करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top