Topics
Logical Function
इस Option में हमें And, False, If जैसे Logical Functions देखने को मिल जाते है। जब हमारे पास Conditions होती है जैसे की यदि हम किसी Class की Mark-Sheet बना रहे है और उसमें हमें यह दिखाना होता है की इतने Marks से कम वाले Students Fail है और इससे ऊपर वाले Pass है, तो ऐसी Conditions में यह Logical Formulas काम आता है।
IF
IF Function से हम Text या Value पर logical Condition Apply कर सकते है।
Syntax : =IF(logical_test, [value_if_true], [value_if_false])
- logical_test : A value or logical expression that can be evaluated as TRUE or FALSE.
- value_if_true : [optional] The value to return when logical_test evaluates to TRUE.
- value_if_false : [optional] The value to return when logical_test evaluates to FALSE.
AND
इसका Use भी Value और Text पर logical Condition देने के लिए ही होता है, इसने हम दो या दो से अधिक Logic दे सकते है।लेकिन इसमें दिए गए सभी Condition True होने पर ही Result True प्राप्त होगा।
Syntax : =And(logical1,logical2,……)
OR
इसका Use भी Value और Text पर logical Condition देने के लिए ही होता है, इसने हम दो या दो से अधिक Logic दे सकते है। लेकिन इसमें दिए गए सभी Condition True ना होने पर भी Result True प्राप्त होगा जब कोई एक Condition True होगा।
Syntax : =OR(logical1,logical2,……)
IFS
IFS Formula का Use करते हुए एक से ज्यादा Criteria लगा सकते है और अपने Problem को आसानी से Solve कर सकते है।
Syntax : IFS(logical_test1, value_if_true1, [logical_test2, value_if_true2, logical_test3, value_if_true3…..])
- सबसे पहले आपको Logical Test लगाना है, मतलब आपकी condition क्या है।
- और उस condition के पूरा होने पे क्या Result आना चाहिए।
- अगर आपके के पास एक से ज्यादा Condition है, तो आप Coma लगाते हुए एक से ज्यादा Condition लगा सकते है।
आशा करता हूँ की इस Article से आपको Logical Formula से जुड़ी जानकारी मिली होगी, अगर आप को Excel के बारे में कुछ समझ में आया हो तो अपने दोस्तों के पास जरूर Share करे ताकि उनको भी Excel के बारे में knowledge मिल सके। अधिक जानकारी के लिए हमारे Facebook Page को Follow और Youtube channel को subscribe जरूर करे अगर आप का कोई सवाल हो तो comment box में जरूर बताये।
Thank You !