Microsoft Office Shortcut Keys

Shortcut Keys

Microsoft Office में तेजी से काम करने के लिये आप यह Keyboard Shortcut keys इस्‍तेमाल कर सकते हैं, यह इसमें से कई की-बोर्ड शार्टकट Word, Excel और Power Point तीनों में काम करते हैं – 

नीचे हमने आप को control button के साथ A से लेकर के Z तक MS Word All Shortcut Keys के बारे में बताया है।

Ctrl key के साथ A से लेकर Z तक Shortcut Keys:-

ShortcutsDescription
Ctrl + Aडॉक्यूमेंट को पूरा सेलेक्ट करने के लिए (Select All)
Ctrl + Bटेक्स्ट को बोल्ड करने के लिए (Bold)
Ctrl + Cटेक्स्ट को कॉपी करने के लिए (Copy)
Ctrl + Dफॉन्ट डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए (Open Font Dialog Box)
Ctrl + Eटेक्स्ट को मध्य में लाने के लिए (Center Align)
Ctrl + Fटेक्स्ट को खोजने के लिए (Find)
Ctrl + Gपूरे डॉक्यूमेंट में कहीं भी जाने के लिए (Goto)
Ctrl + Hएक टेक्स्ट को दूसरे टेक्स्ट से रिप्लेस करने के लिए (Replace)
Ctrl + Iटेक्सट को तिरछा करने के लिए (Italic)
Ctrl + Jपैराग्राफ को दोनो ओर से बराबर करने के लिए (Justify)
Ctrl + Kहाइपरलिंक (Hyperlink)
Ctrl + Lटेक्स्ट को बांयी ओर से लिखने के लिए (Left Align)
Ctrl + Mबांयी ओर से एक पैराग्राफ को इंडेट करने के लिए (Indent a paragraph from the Left)
Ctrl + Nनया डॉक्यूमेंट खोलने के लिए (New Document)
Ctrl + Oपहले से बनी फाइल को देखने के लिए (Open an existing File)
Ctrl + Pपेज को प्रिंट करने के लिए (Print)
Ctrl + Qपैराग्राफ को बांये शिफ्ट करने के लिए (Align paragraph to the left)
Ctrl + Rटेक्स्ट को दांयी ओर से लिखने तथा सेलेक्टेड टेक्सट को दांयी ओर शिफ्ट करने के लिए (Right Align)
Ctrl + Sडॉक्यूमेंट को सेव करने के लिए (Save)
Ctrl + Tहैंगिंग इंडेट बनाने के लिए (Create a hanging Indent)
Ctrl + Uटेक्स्ट के नीचे लाइन खींचने के लिए (Underline)
Ctrl + Vकॉपी तथा कट किए हुए टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए (Paste)
Ctrl + Wएम.एस. वर्ड के अन्दर खुले हुए पेजेज को बन्द करने के लिए (Close Active Document)
Ctrl + Xटेक्स्ट को कट करने के लिए (Cut the selected text)
Ctrl + Yअंडू को रिपीट करने के लिए (Redo)
Ctrl + Zगलती से डिलीट हुए टेक्स्ट या पैराग्राफ को वापस लाने के लिए (Undo)

टेक्स्ट फार्मेंटिंग के सम्बन्ध में Shortcut Keys:

Ctrl + Shift + Cकिसी भी टेक्स्ट की फार्मेटिंग को कॉपी करने के लिए (Copy formatting from the Text)
Ctrl + Shift + Vटेक्स्ट फार्मेटिंग का कॉपी करने के बाद , अप्लाई करने के लिए (Apply Copied formatting to text)
Ctrl + Space barटेक्स्ट की फार्मेंटिंग को हटाने के लिए (Remove Text Formatting)

स्पेशल Shortcut Keys:

Ctrl + Shift + >फॉन्ट को 2-2 प्वांइट बढाने के लिए (Increase Font Size with 2 Point)
Ctrl + Shift +फॉन्ट को 2-2 प्वांइट घटने के लिए (Decrease Font Size with 2 Point)
Ctrl + ]फॉन्ट को 1-1 प्वांइट बढाने के लिए (Increase the font Size by 1 point)
Ctrl + [फॉन्ट को 1-1 प्वांइट घटाने के लिए (Decrease the font Size by 1 point)
Ctrl + Shift + Fफॉन्ट डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए (Open Font Dialog box)
Shift + F3टेक्स्ट का केस बदलने के लिए (Change Case)
Ctrl + Shift + Aपूरे टेक्स्ट को कैपिटल लेटर में बदलने के लिए (Format all letters as capitals)
Ctrl + Alt + Vपेस्ट स्पेशल (Paste Special)
Ctrl + Shift + Gपूरे डॉक्यूमेंट में कितने अक्षर,पैराग्राफ, लाइन्स, स्पेस टेक्स्ट हैं , को देखने के लिए (Word Count)

टेबल(Table) में काम करने के लिए Shortcut Keys:

Tabकिसी रो(Row) में अगले सेल मे जाने के लिए (To the next cell in a row)
Shift + Tabकिसी रो(Row) में पिछले सेल मे जाने के लिए (To the previous cell in a row)
Alt + Homeकिसी रो(Row) में पहले सेल में जाने के लिए (To the first cell in a row)
Alt + Endकिसी रो(Row) में अन्तिम सेल में जाने के लिए (To the last cell in a row)
Alt + Page upकिसी कॉलम(Column) के पहले सेल में जाने के लिए (To the first cell in a column)
Alt + Page downकिसी कॉलम(Column) के अन्तिम सेल में जाने के लिए (To the last cell in a column)
Up Arrowपिछली रो(Row) में जाने के लिए (To the previous row)
Down Arrowअगली रो(Row) में जाने के लिए (To the next row)

डॉक्यूमेंट(Document) में मूव करने करने के लिए Shortcut Keys:

आप अपने पूरे दस्तावेज़ में आसानी से नेविगेट करने के लिए MS Word All Shortcut Keys का उपयोग कर सकते हैं। यह समय बचा सकता है यदि आपके पास एक लंबा दस्तावेज़ है और आप पूरी चीज़ को स्क्रॉल नहीं करना चाहते हैं, या बस शब्दों या वाक्यों के बीच आसानी से स्थानांतरित करना चाहते हैं।

Left Arrowएक अक्षर बांये जाने के लिए (One character to the left)
Right Arrowएक अक्षर दांये जाने के लिए (One character to the right)
Ctrl+ Left Arrowएक शब्द बांये जाने के लिए (One Word to the left)
Ctrl+ Right Arrowएक शब्द दांये जाने के लिए (One Word to the right)
Ctrl+ Up Arrowएक पैराग्राफ ऊपर जाने के लिए (One paragraph up)
Ctrl + Down Arrowएक पैराग्राफ नीचे जाने के लिए (One paragraph down)
ENDलाइन के अन्त में जाने के लिए (To the end of the line)
HOMEलाइन के शुरूआत में जाने के लिए (To the beginning of the line)
Page upएक स्क्रीन ऊपर स्क्रॉल करने के लिए(Up one screen scrolling)
Page downएक स्क्रीन नीचे स्क्रॉल करने के लिए (Down one screen scrolling)
Ctrl+ Page downअगले पेज के टॉप पर पहुंचने के लिए(To the top of the next page)
Ctrl+ Page upपिछले पेज के टॉप पर पहुंचने के लिए(To the top of the previous page)
Ctrl+ENDडॉक्यूमेंट के अन्त में पहुंचने के लिए (To the end of the document)
Ctrl + Homeडॉक्यूमेंट के शुरूआत में पहुंचने के लिए(To the beginning of the document)

शब्द(Word) की फार्मेटिंग के लिए Shortcut Keys:

Ctrl + Dफॉन्ट डायलॉग बाक्स खोलने के लिए (To open Font dialog box)
Ctrl + Bशब्द को हेंडिंग बनाने के लिए (Bold
Ctrl + Iशब्द को तिरछा करने के लिए (Italic)
Ctrl + Uशब्द के नीचे लाइन(स्पेस सहित) खींचने के लिए (Underline)
Ctrl + Shift + Wशब्द के नीचे लाइन (स्पेस नहीं) खींचने के लिए(Underline but not spaces)
Ctrl + Shift + Dशब्द के नीचे डबर लाइन खींचने के लिए (Double Underline Text)
Ctrl + =(Equal)नार्मल टेक्स्ट के नीचे लिखने के लिए (Subscript)
Ctrl + Shift + =नार्मल टेक्स्ट के ऊपर लिखने के लिए(Superscript)
Ctrl + Space barफार्मेंटिंग को हटाने के लिए (Remove Formatting)

प्रिंटिंग(Printing) Shortcut Keys:

Ctrl + F2प्रिंट करने के पहले पेज को देखना (Print Preview)
Ctrl + Pप्रिंट करना(Print)

व्यू (View) Shortcut Keys:

Alt + Ctrl + Pप्रिंट लेआउट व्यू पर जाने के लिए (Switch to Print Layout View)
Alt + Ctrl + Oआउटलाइन व्यू पर जाने के लिए (Switch to Outline View)
Alt + Ctrl + Nड्राफ्ट व्यू पर जाने के लिए (Switch to Draft View)

मिक्स(Mix) Shortcut Keys:

F7स्पेलिंग और ग्रामर चेक करने के लिए (Check Spelling and Grammar)
Alt + Ctrl + Mपेज में कमेंट इन्सर्ट करने के लिए (Insert a comment)
Ctrl + Shift + Eट्रैक चेंजेज ऑन और ऑफ करने के लिए (Turn Change Tracking On or Off)
Alt + Ctrl + Fपेज में फुटनोट इन्सर्ट करने के लिए(Insert a footnote)
Alt + Ctrl + Dपेज में इंडनोट इन्सर्ट करने के लिए(Insert a endnote)
Backspaceबांये(दांये से बांये) से एक अक्षर हटाने के लिए (Delete one character to the left)
DELETEदांये(बांये से दांये) से एक अक्षर हटाने के लिए (Delete one character to the right)
Alt + Ctrl + 1हेंडिंग नं0 1 अप्लाई करने के लिए (Apply the Heading 1 style)
Alt + Ctrl + 2हेंडिंग नं0 2 अप्लाई करने के लिए (Apply the Heading 2 style)
Alt + Ctrl + 3हेंडिंग नं0 3 अप्लाई करने के लिए (Apply the Heading 3 style)
Ctrl + F1रिबन हाइड व अनहाइड करने के लिए (To Hide or Unhide the Ribbon)
Ctrl + Shift+F5पेज में बुकमार्क इन्सर्ट करने के लिए (To insert  bookmark in page)
Ctrl + F12 or Ctrl + Oपहले से बनी फाइल को देखने के लिए (To open an existing file)
F12एक ही फाइल को अलग-अलग नाम से सेव करने के लिए(Save As)
Alt + F8फाइल में मैक्रो लगाने के लिए (Macro)
Shift + F7सिनोनिम्स या थीजोरस (Thesaurus)

Shortcut Keys क्या हैं? अब आपको पाता चल गया होगा।

इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे Facebook Page को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी Website पर फेसबुक पेज ►YouTube चैनल
आपको यह जानकारी पसंद आए तो लाइक और शेयर जरूर करें और यदि आपका इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं.

ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे Page को Follow करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top