Storage Device

Storage device Computer Hardware का वह भाग होता है , जिनका इस्तेमाल किसी भी Data तथा Application को Store करने, Port करने, Data File को Extract करने तथा Data को Exchange करने के लिए किया जाता है। यह किसी Data या Information को Permanently और Temporary दोनों रूप से रखने का काम करता हैं।

Storage Device

Types of Storage Devices

Storage Device computer में दो तरह की पायी जाती है।

  • Primary Storage Device
  • Secondary Storage Device

What is Primary Storage Device ?

Primary Storage Device , Temporary रूप से Data रखने के लिये उपयोग किया जाता है | यह Size में काफी छोटे होते है | जिस कारण यह Computer की Internal भाग मे मौजूद होते है। इनमे RAM व Cache Memory शामिल है | इसको Computer की Main Memory भी कहते है। यह Memory निर्देशों, Operating System और Data को Store करता हैं जो Computer को चलाने के लिए आवश्यक होती हैं। Primary Memory जिसे Temporary Memory या Cache Memory भी कहा जाता हैं।

Primary Storage Device

Primary Storage Device दो प्रकार के होते है ।

  • RAM ( Random Access Memory )
  • ROM ( Read-Only Memory )

What is RAM (Random Access Memory) ?

ये Memory , Read और Write दोनों का संचालन करता हैं। यह Data को Temporally रूप से Store करके रखता हैं। अगर System मे Memory Access करने के दौरान बिजली चली जाती हैं, तो इस Memory का डाटा Permanently रूप से loss हो जाता हैं, इसलिए RAM एक Temporally Memory है।

RAM (Random Access Memory)
Random Access Memory (Storage Device)

RAM को निम्न प्रकार में विभाजित किया गया है :-

  • Dynamic RAM (DRAM)
  • Static RAM (SRAM)

What is ROM (Read Only Memory) ?

ROM Memory ऐसी जानकारी को Store करता है जो सिर्फ Memory को read करता हैं इसके द्वारा Data को संशोधित करना मुश्किल होता है। ROM एक प्रकार का Permanently Storage भी है जिसका मतलब बिजली चले जाने के बाद भी यह जानकारी को Store करके रखता हैं तथा Data को loss होने नहीं देता है।

ROM (Read Only Memory)
ROM (Read Only Memory)

ROM को निम्न प्रकार में विभाजित किया गया है :-

  • PROM (Programmable ROM)
  • EPROM (Erasable Programmable ROM)
  • EEPROM (Electrically Erasable Programmable ROM)

What is Secondary Storage Devices/ Memory ?

Secondary Storage Devices के पास अधिक से अधिक Data Store करने की क्षमता होती हैं तथा साथ ही यह किसी भी Data को Permanent रूप से Store करके रखती है। यह Storage Devices Computer के अंदर या बाहर की तरफ मौजूद होती है। इस प्रकार की Devices , जैसे SSDs, Hard disk और USB flash device आदि होती है।

Secondary memory के कितने प्रकार के होते है ? ( How many types of secondary memory ? )

Secondary Memory के कुल 7 प्रकार नचे दिए गए है –

  • HDD –

इसे Hard disk drive कहते हैं। इसमें सर्कुलर डिस्क में डाटा स्टोर होता है।

  • CD –

इसे Compact disk drive कहते हैं। इसमें पतली सी Circular Disc में Data Store होता है

  • DVD –

इसे Digital Versatile Disc कहते हैं। इसमें भी पतली सी Circular Disc में Data Store होता है CD के मुकाबले DVD की Speed ज्यादा होती है।

  • Blue-Ray –

इसे Blue-Ray Disc कहते हैं। यह भी एक Circular Disc है इसमें DVD के मुकाबले ज्यादा Storage क्षमता होती है।

  • Pendrive –

यह आकार में बहुत छोटा होता है लेकिन इसकी Storage Capacity ज्यादा होती है। इसे Flash Drive भी कहते हैं।

  • Memory card –

यह आकार में Pen Drive से भी छोटा होता है और इसकी Storage Capacity भी ज्यादा होती है।

  • SSD –

इसे Solid State drive कहते हैं। यह अब तक की सबसे Advanced Technology है इसकी खास बात यह है कि इसकी Speed अन्य Storage Devices की तुलना में सबसे अधिक है।

आसा है की Storage Device क्या हैं अब आपको पाता चल गया होगा।

इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे Facebook Page को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी Website पर फेसबुक पेज ►YouTube चैनल
आज आपको इस पोस्ट में फोटोशॉप हिंदी Photoshop सीखे हिंदी में Video फोटोशॉप में फाइल खोलना (Opening A File) Learn Photoshop In Hindi फोटोशॉप उपयोग फोटोशॉप टिप्स के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो लाइक और शेयर जरूर करें और यदि आपका इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं.

Word , Excel की जानकारी के लिए नीचे दिए Links पर Click करे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top