Visitor Engagement in Digital Marketing in Hindi | Complete Guide

visitor engagement in digital marketing

अगर आप भी डिजिटल मार्केटिंग ( Digital Marketing ) करते हैं और डिजिटल मार्केटिंग में विजिटर इंगेजमेंट बढ़ाना ( Visitor Engagement in Digital Marketing in Hindi ) चाहते हैं , तो आज इस ब्लॉग में मैं आपको विजिटर इंगेजमेंट क्या होता है इसको डिजिटल मार्केटिंग में कैसे बढ़ाएं ? जिससे आपको भी Digital Marketing के क्षेत्र में काफी सहायता मिल सके और आप भी अच्छे तरीके से डिजिटल मार्केटिंग कर सकेंं, तो चलिए जानते हैं डिजिटल मार्केटिंग में विजिटर इंगेजमेंट कैसे बढ़ाएं ?

Digital Marketing में Visitor Engagement का बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। Visitor Engagement बढ़ने से आपकी Video, Website, Products, Services कुछ भी Digital Platforms पे Rank करता है और जितना ज्यादा Rank करेगा उतना ही ज्यादा आपके पास ट्रैफिक आएगा और आपको फायदा होगा।

वैसे दोस्तों आज के समय में ज्यादातर Digital Marketing Platforms जैसे Website, Facebook, Instagram, YouTube और भी कई सारे सबके Algorithm में Visitor Engagement का बेहतर होना सबसे ज्यादा जरुरी है, इसीलिए इसे बेहतर करना Digital Marketing में सबसे ज्यादा आवश्यक है। तो चलिए एक-एक करके Complete बेसिक से Visitor Engagement in Hindi में समझते है।

What is Visitor Engagement in Digital Marketing in Hindi

Visitor Engagement

Visitor Engagement का मतलब है हमारे कंटेंट से Users का Engage होना या Interact करना और आसान भाषा में बताऊ तो Users जब हमारे Content से जुड़ते है और Interact करते है इसे Digital Marketing में Visitors Engagement कहते है।

जैसे की आप इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ रहे हो तो दरअसल आप इस वेबसाइट से Engage हो रहे हो तो इसी को Visitors Engagement कहते है.

आप जब YouTube Videos देखते हो तो आप Video से इंगगे होते हो और जब आप Comment, Like Share या किसी भी तरह का Activities Perform करोगे तो दरअसल आप एक तरह से Video से Interact करोगे तो वो भी Visitor Engagement है।

Instagram या Facebook पे जब आप किसी पोस्ट को देखते हो तो आप उसे Like, Comment, Share करते हो तो आप किसी भी तरह का अगर Activities Perform करते हो तो उसे Digital Marketing में Visitor Engagement कहते है।

फिर वो Website हो, Social Media हो या कोई भी Digital Platforms, जब Visitors यानि Users हमारे Content से जुड़ता है Engage होता है तो उसे Visitors Engagement कहते है।

Visitor Engagement को अगर में एक और उदाहरण के द्वारा समझाऊ तो आपने देखा होगा जब आप FlipKart या Amazon पे किसी Products को देखते हो तो निचे आता है (Also View Similar Products) तो दरअसल आप उस दूसरे प्रोडक्ट्स को भी उसपे क्लिक करके देखोगे और उसके वेबसाइट पे और ज्यादा देर तक समय बिताओगे तो Basically वो Site आपको अपने वेबसाइट से Engage कर रही है।

Benefits of Visitor Engagement in Digital Marketing in Hindi

जैसा की मैंने आपको बताया Visitor Engagement क्या है तो आपको इतना तो समझ आ चूका होगा की Users को अपने Content के साथ Engage करना होता है ताकि वो Interact कर सके आपके कंटेंट से। अब हम देखते है विजिटर इंगेजमेंट के 4 Important Benefits के बारे में।

1. Bounce Rate कम होता है

जब किसी Website पे User Engage होता है और Engagement ज्यादा होती है तो Users एक तरह से उस Website पे ज्यादा समय गुजार रहा है जिसके वजह से वेबसाइट का Session भी बढ़ेगा क्योकि Users एक पेज से दूसरे पेज पे भी जायेगा।

इस तरह से अगर यूजर किसी वेबसाइट पे जितना ज्यादा समय तक रुकता है वेबसाइट की Bounce Rate उतनी ही कम होती है जो एक बहुत Important Ranking Factor है।

2. Branding

अगर आपका Content अच्छा है और आपका एक User Base बनता चला जा रहा है तो आपके Website की या Social Media की Branding भी होती है। आपके Users Base के लिए आपका Platforms एक तरह से Brand की तरह होता है।

3.Increase Website Ranking

दोस्तों ये Visitor Engagement के सबसे महत्वपूर्ण फायदे में से एक है। जब आपके वेबसाइट पे user ज्यादा समय तक रुकता है और Engagement होती है तो Google को को लगता है की आपका कंटेंट सच में अच्छा है तभी Users ज्यादा समय तक पढ़ना पसंद कर रहा है जिससे आपके वेबसाइट की Bounce Rate कम होता है साथ ही साथ Website Ranking भी Increase होती है।

4.Increase Social Media Posts/Videos Ranking

Visitor आपके Content से जितना ज्यादा Engage होंगे उतना ही ज्यादा आपके बिज़नेस को या वेबसाइट को फायदा होगा और Visitors Engagement का बेहतर होना बहुत जरुरी है। अगर आप Blog लिख रहे है लेकिन Users को आपकी Information पसंद नहीं आ रही है। तो फिर कोई फायदा नहीं है।

उसी प्रकार अगर आप Social Media पे Post करते है लेकिन अगर आपके ऑडियंस आपके पोस्ट को Like न करे, Comment न करे या आपके Videos को नहीं देखे तो फिर कोई फायदा नहीं होगा। इसीलिए Visitor Engagement बहुत ही ज्यादा जरुरी है।

तो आपको Visitor Engagement के आसान परिभाषा और कुछ उदाहरणों के द्वारा आशा करता हु Visitor Engagement Meaning in Hindi में समझ आ चूका होगा। अगर अब भी आपको Visitor Engagement क्या है ये समझने में कोई Doubt है तो आप Comment के जरिये मुझसे पूछ सकते हो या निचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक के जरिये आप मुझसे कनेक्ट होकर भी पूछ सकते हो।

इन्हे भी देखे<<

Conclusion :-

आशा करता हूँ की इस Article से आपको Visitor Engagementक्या होता है इसको कैसे बढ़ाएं ? से जुड़ी जानकारी मिली होगी, अगर आप को Engagement के बारे में कुछ समझ में आया हो तो अपने दोस्तों के पास जरूर Share करे ताकि उनको भी Engagement के बारे में knowledge मिल सके। अधिक जानकारी के लिए हमारे Facebook Page को Follow और Youtube channel को subscribe जरूर करे अगर आप का कोई सवाल हो तो comment box में जरूर बताये।

Thank You !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top