what is a keyboard ? its use and type

Clipboard Group

Keyboard क्या है?

Keyboard, Computer का एक प्रमुख Input Device होता है। इसका उपयोग Computer को निर्देश (Instructions) देने के लिए किया जाता है। आमतौर पर Keyboard पर उपस्थित अक्षर, नंबर और चिन्ह इत्यादि के Key द्वारा निर्देश दिया जाता है। यह Computer के Hardware भाग के अंतर्गत आता है। Keyboard में लगभग 104 या 108 Key होती है। Keyboard को Computer से Connect करने के लिए पहले से ही एक Port बनाया गया होता है। लेकिन आजकल USB Keyboard भी आते हैं। जिसे USB Port में लगाकर Computer से Connect किया जाता है।

Keyboard के प्रकार –

1. Normal Keyboard

साधारणतः Computer में जिस Keyboard का उपयोग किया जाता है। वो Normal Keyboard ही होता है। इस Keyboard में लगभग 108 कुंजी होती है। इसे Computer से Connect करने के लिए Cable को CPU में Connect करना होता है। इस तरह के Keyboard को Wired Keyboard भी कहा जाता है। क्योंकि इसे Wire के द्वारा Computer से Connect किया जाता है। यह Keyboard सबसे ज्यादा उपयोग भी किया जाता है, क्योंकि यह दुसरे Keyboard के मुकाबले सस्ता होता है।

2. Wireless Keyboard

बिना Wire वाले Keyboard को Wireless Keyboard कहा जाता है। इसे USB Receiver के द्वारा Computer से Connect किया जाता है। यह Normal Keyboard के मुकाबले अधिक महंगा होता है।

3. Ergonomic Keyboard

Ergonomic Keyboard विशेष प्रकार से Designed Keyboard होता है। इसे इस तरह Design किया गया होता है कि इससे Typing करने में आसानी होती है। जिससे अधिक Typing करने के बाद भी हाथ और ऊँगली में दर्द कम होता है.

Types of keys in keyboard -

  • Function Keys
  • Alphabetical Keys
  • Numeric Keys
  • Indicator Light
  • Modifier keys
  • Cursor Control keys (Arrow keys)
  • Special Purpose Keys
  • Punctuation Mark keys

Function Keys

Keyboard के सबसे ऊपर वाले Row में उपस्थित 12 Key को Function Keys कहते हैं। यह F1 से F12 तक होता है। ये Special Function perform करने के लिए बनी हुई हैं। इनका कार्य प्रत्येक Software के अनुसार बदलता रहता है।

जो इस प्रकार है:-

F1

Help प्राप्त करने के लिए ।

F2

Select किए हुए item को Rename करने के लिए ।

F3

File explorer या Window explorer में File या Folder को ढूंढने के लिए, Search box के द्वारा ।

F4

File explorer में address बार होता है, उसमे कोई Location Search करने के लिए ।

F5

Refresh करने के लिए ।

F6

Window या Desktop  में विभिन्न elements के बीच Move करने के लिए ।

F7

MS Word या MS Excel में Grammar check करने के लिए ।

F8

Word में Selection करने के लिए । Safe Mode on करने के लिए ।

F9

MS-Excel में एक workbook की सभी worksheet Calculate करने के लिए ।

F10

Menu bar को activate करने के लिए ।

F11

Activate Window को Maximize या Minimize  करने के लिए ।

F12

Save As का Box Open  करने के लिए ।

Alphabetical Keys

Computer Keyboard में 26 Keys Alphabetical keys होते हैं। जिसमें Alphabet के 26 Letter (A to Z) होते हैं। जिसका उपयोग करके Computer में कोई भी Text लिख सकते हैं ।

Numeric Keys

ऐसी Keys जिनका प्रयोग Number Type करने के लिए किया जाता है, Numeric Keys कहलातीं हैं। ये Keyboard में दो जगह होते है एक Alphabetical keys के ऊपर और दूसरा Keyboard के Right Side होता है, जिसे Number paid भी कहते है। इसमें 0 से 9 तक के Number साथ ही decimal (.), Add (+), subtraction (-), multiplication (*), Divide (/), Enter, व Delete की बटने होती हैं, जिनका प्रयोग Mathematical Calculation करने के लिए किया जाता है।

Indicator Light

Computer Keyboard में तीन तरह के Light होते हैं। जिसे Indicator Light कहा जाता है। Keyboard पर उपस्थित तीनों Light में से पहला Light Numerical Keys के On/OFF का संकेत देती है और वहीं दुसरा Caps Lock के On/OFF का संकेत देती है, तथा तीसरा Light Scrolling के On/OFF के बारे में संकेत देती है।

Modifier keys

Keyboard की ऐसी कोई भी button, जो दूसरी button के मुख्य कार्य को परिवर्तित (modify) करे, वह Modifier key कहलाती हैं। Modifier Keys निम्नलिखित हैं:-

  • Alt Key
  • Shift Key
  • Ctrl Key

इन तीनों Button को यदि अकेले दबाया जाय, तो ये उतना कुछ कार्य नहीं करता हैं । इसीलिए इनको अन्य बटनों के साथ प्रयोग किया जाता है। दूसरे Button के साथ Combinational में प्रयुक्त होने के कारण इन्हें Combinational Keys भी कहा जाता है।

Cursor Control keys (Arrow keys)

इन keys का प्रयोग Cursor को Screen में कहीं भी (right, left, up, down) ले जाने के लिए किया जाता है। इन button पर चार विभिन्न दिशाओं को प्रदर्शित करने वाले Arrow के Symbol  (!,”,#,$) बने होते हैं, इस कारण इन्हें Arrow Keys भी कहते हैं।
इसके अतिरिक्त चार और Button होतीं हैं, जिनका प्रयोग Cursor को Control करने के लिए किया जाता है, जो कि ठीक एरो Keys के ऊपर स्थित होतीं हैं। ये हैं:-

  • Home
  • End
  • Page Up (Pg Up)
  • Page Down (Pg Dn)

Keys के नाम

Work

Left Arrow (!)

Cursor को Left Side ले जाने के लिए।

Right Arrow (“)

Cursor को Right Side ले जाने के लिए।

Up Arrow (#)

Cursor को ऊपर की ओर ले जाने के लिए।

Down Arrow ($)

Cursor को नीचे की ओर ले जाने के लिए।

Home

Cursor को Line के शुरू में ले जाने के लिए।

End

Cursor को Line के अन्त में ले जाने के लिए।

Page Up (Pg Up)

Cursor को Previous Page पर ले जाने के लिए।

Page Down (Pg Dn)

Cursor को Next Page पर ले जाने के लिए

Special Purpose Keys

इन Keys का प्रयोग, विशेष कार्यों के लिए होने के कारण, इन्हें Special Purpose Keys कहते हैं। ये निम्नलिखित हैं।

Tab Key

Tab Key, Tabulator Key का संक्षिप्त नाम है। यह Cursor को एक जगह से दूसरे जगह Tab करने के लिए होता है। Software  के अनुसार इसका कार्य बदलता रहता है।

Ctrl Key

Ctrl Key, Control Key का संक्षिप्त नाम है। इसे भी एक combination Button कहते हैं। Ctrl Key विभिन्न Software के साथ अपना कार्य बदलते रहते हैं। Ctrl Key Keyboard में दो जगह होते हैं।

Shift Key

यह एक Combination key है। अर्थात इसका प्रयोग अकेले नहीं किया जा सकता, बल्कि किसी और key के साथ ही होता है। Shift key दबाकर किसी भी key को दबाने पर, इसके ऊपर लिखे Latter या Special Characters को Type किया जा सकता है।

Alt Key

इसका पूरा नाम Alter key है। यह भी एक Combination की है। साथ ही एक Modifier की भी है। तथा Software के अनुसार इसका कार्य भी बदलता रहता है। जैसे Alt+f4 को एक साथ दबाने पर Screen Window को Close  कर देता है।

Esc Key

Esc Key, Escape Keys का संक्षिप्त नाम है। इस Button को Cancel Button के समान समझा जाता है, क्योंकि इसके प्रयोग से चल रहे PowerPoint में Slide Show रुक जाता है। Load हो रहे Webpage रुक जाता है, लेकिन इसका प्रयोग Ctrl Keys के साथ करने पर Start Menu खुलता है।

Space Bar

Space Bar का उपयोग Text के बीच में Space डालने के लिए किया जाता है।

Back Space Key

Backspace Key का उपयोग किसी Documents में Cursor के Left Side के Text को मिटाने के लिए किया जाता है।

Delete Key

Delete Key का उपयोग किसी Documents में Cursor के Right Side के Text को मिटाने के लिए किया जाता है। इससे Select जगह को भी मिटाया जा सकता है।

Print Screen Key

Print Screen Key का उपयोग Computer पर Display ( प्रदर्शित ) Screen का Screenshot लेने के लिए किया जाता है।

Scroll Lock Key

Scroll Lock Key Computer पर चल रहे Program  या Text को अस्थायी रुप में एक ही स्थान पर रोक देता है। पुनः पहले जैसा करने के लिए फिर से इस Button  को दबाना होता है।

Pause key

Computer में चल रहे Program को अस्थाई तौर पर रोकने के लिए इसका उसे किया जाता है, और keyboard के किसी भी बटन को Press करने पर वह Program दोबारा चालू हो जाता है। Movies, Video Game या Song को बीच में रोकने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

Num Lock Key

इसे सक्रिय करने से Keyboard के Right side की Keys सक्रिय होता है। Indicator Light का पहला Light इसी का संकेत देती है। जिससे हम Number को Type  कर सकते हैं। पर यदि यह Key Off है तो Number pad की सभी Button, Directional arrow या Cursor Control key के रूप में कार्य करने लगतीं हैं।

Insert key

इसकी की का प्रयोग Matter के बीच में, Character को add करने के लिए के लिए किया जाता है।

Symbols/Special Characters Of Keyboard Name

#

hash

$

Dollar

%

Percent

^

Caret

&

And symbol

*

Asterisk

(

Open Round brackets.

)

Close Round brackets

Hyphen, minus

_

Underscore

+

Plus

=

Equal

{

Open curly bracket

}

Close curly bracket

[

Open bracket.

]

Closed bracket

|

Vertical bar

\

Backslash

/

Forward slash-

:

Colon

;

Semicolon

Double quote

Single quote

Less than

Greater than

,

Comma

.

Full stop

?

Question mark

Facebook
Pinterest
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top