What is Marketing in Hindi? – मार्केटिंग क्या है ?

What is marketing in hindi

Marketing Introduction (परिचय)–

जब भी Marketing की बात आती है तो हमें यही लगता है कि Marketing का मतलब Advertising या Promotion होता है पर इसका मतलब सिर्फ यही नहीं है, असल में Advertising और Promotion Marketing के ही type हैं। Marketing को हिन्दी में ‘विपणन’ कहते हैं।

इसमें बहोत सारी क्रियाएँ आती हैं। यह एक continuous process है। इसमें Advertising (विज्ञापन), Distribution (वितरण), Selling (बिक्री) शामिल हैं। इसका सम्बन्ध ग्राहकों की आवश्यकताओं के पता लगाने और सफलतापूर्वक किसी product या service का उत्पादन करने से है।

Definition of Marketing (मार्केटिंग का परिभाषा)–

मार्केटिंग का सीधा तात्पर्य होता है कि किसी भी कंपनी के द्वारा किया गया ऐसा कोई भी काम जो उस कंपनी की खरीदी और बिक्री में बढ़ोतरी, करे।

लोकप्रिय पत्रिका The new york times ने Marketing को इस प्रकार परिभाषित किया है “यह कहानी सुनाने की एक कला होती है जो लोगों को अपनी जेब खाली करने के लिए मजबूर कर देती है “

यदि अभी भी आपको समझ नहीं आया कि Marketing kya hai तो आइए आपको एक सीधे से उदाहरण के माध्यम से समझाते हैं।

मान लीजिए आप की एक कंपनी है जो कि TV का निर्माण करती है, अब आप बड़े सेलिब्रिटी और अलग-अलग तरह के Unique ad (विज्ञापन) का उपयोग कर अपनी कंपनी की image को लोगों के सामने इस तरीके से प्रस्तुत करते हैं कि एक बार आप TV को खरीदने के लिए मजबूर हो जाए, यदि बाद में आपके TV की सेवा उनको पसंद आती है तो वह आपकी कंपनी का दूसरा TV भी खरीद सकते हैं।

किसी भी नई कंपनी के उद्भव के पीछे Marketing एक बहुत बड़ा योगदान पेश करती है।

मार्केटिंग क्यों जरुरी है (Importance Of Marketing In Hindi) :-

दोस्तों अभी तक हम ये जान चुके हैं की मार्केटिंग क्या होती है, What Is Marketing In Hindi में तो अब यह जानना भी जरुरी है की Marketing Ki Importance क्या है आखिर क्यों हमें मार्केटिंग के बारे में ज्ञान होना चाहिए अगर हम अपना कोई बिज़नेस शुरू करने जा रहे तो चलिए जानते हैं Importance Of Marketing In Hindi.

Marketing क्यों जरुरी है किसी भी बिज़नेस के लिए, दोस्तों किसी भी बिज़नेस और कम्पनी का मुख्य उदेश्य प्रॉफिट कमाना होता है और प्रॉफिट तभी होता है जब आपके Product Or Service की ज़्यदा बिक्री होगी , आपके Product Or Service की बिक्री तभी होगी जब लोगो को आपके Product Or Service And Company के बारे में पता होगा, अब लोगो तक आपके Product Or Service के बारे जानकारी कहाँ से पहुंचेगी ,अब यहाँ पर काम आता है “Marketing Concept ” मार्केटिंग के माध्यम से ही हम अपने Product Or Service को लोगो तक पंहुचा सकते हैं।

Main Importance Of Marketing In Hindi :-

मार्केटिंग कस्टमर को जोड़ने का एक प्रभावशाली तरीका (Marketing Help To Engaging Customers):किसी भी बिज़नेस के लिए कस्टमर जरुरी होता है अपने ग्राहकों तक पहुंचने के लिए मार्केटिंग एक मुख्य टूल है। मार्केटिंग के जरिये हम अपने प्रोडक्ट और सर्विस को ग्राहकों तक पंहुचा सकते हैं तथा उनकी जरूरतों को भी पहचान सकते हैं।

मार्केटिंग ब्रांड/कम्पनी वैल्यू को बढ़ाता है ( Marketing Increase Value Of Your Business Or Brand /Company ):- किसी भी Brand/Company की वैल्यू तब बढ़ती है वह जब वह अपने ग्राहकों के अपेक्षाओं को प्रभावी ढंग से पूरा करता है ,ग्राहक ऐसी ब्रांड और कंपनी के साथ जुड़कर ,उनके प्रोडक्ट को इस्तेमाल करके गौरवान्वित महसूस करते हैं।

मार्केटिंग ग्राहक और कंपनी/ब्रांड्स के बीच रिलेशनशिप बनाने में मदद करता है (Marketing Helps To Build A Relationship Between A Business And Its Customers):-किसी भी Brand Or Company को अपने ग्राहकों के साथ विश्वास और समझ का संबंध बनाने की आवश्यकता होती है ,मार्केटिंग इस रिलेशनशिप को बनाने में मदद करता है।

सेगमेंटेशन व्यवसाय को अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने में मदद करता है जिससे उनका विश्वास प्राप्त होता है। प्रोडक्ट टीम सुनिश्चित करती है कि प्रोडक्ट ग्राहकों तक उनके तय समय तक पहुंचना चाहिए। यह ग्राहकों को ब्रांड के प्रति वफादार बनाता है।

अगर आप ग्राहक को संतुष्ट कर देते हो वह ग्राहक आपसे अधिक उत्पाद खरीदने का विश्वास होगा। व्यवसाय और उसके ग्राहकों के बीच विश्वास और समझ आपकी व्यावसायिक गतिविधियों को और अधिक उपयोगी बनाती है

मार्केटिंग से बिक्री बढ़ाने में मदद मिलती है(Marketing Helps To Boosts Sales):- मार्केटिंग आपके उत्पादों या सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न तरीकों का उपयोग करती है जिसमे मुख्य तरीका है विज्ञापन , जब किसी उत्पाद का विज्ञापन किया जाता है तो इससे प्रोडक्ट बिकने की संभावना बढ़ जाती है।

कभी -कभी ग्राहक आपके प्रोडक्ट और सर्विस को आजमाने के लिए ले खरीद सकते है यह निर्णय आपके प्रोडक्ट की बिक्री को सुनिश्चित करेगा। जब ग्राहक आपके उत्पादों या सेवाओं से खुश होते हैं, तो वह आपके उत्पादों या सेवाओं के बारे में और लोगो को भी बताते है जिससे आपकी बिक्री बढ़ने लगेगी।

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले प्रश्न- FAQ

मार्केटिंग का महत्व क्या है?

Marketing कई लोगों को एक निश्चित उत्पाद के बारे में जागरूक करता है। जब लोगों को आपके उत्पाद के बारे में अच्छी तरह से जानकारी होगी, तो आपकी बिक्री में वृद्धि होगी। बिना मार्केटिंग के किसी भी product को market में चलना काफी मुश्किल रहता है। मार्केटिंग के मदद से ही कंपनी अपने product को मार्किट में बेच पाती है और मार्केटिंग से लोग प्रोडक्ट को खरीदते है क्योंकि उन्हें उसके बारे में जानकरी होती है।

मार्केटिंग कितने प्रकार के होते हैं?

Marketing मुख्य तय दो प्रकार की होती है एक परम्परागत मार्केटिंग (Traditional marketing) भी कहते है और दूसरा Digital marketing जो आज के दौर में काफी तेजी से ग्रो कर रही है। इसके अलावा Network marketing भी एक मार्केटिंग करने का तरीका है।

उपभोक्ताओं के लिए मार्केटिंग क्यों महत्वपूर्ण है?

मार्केटिंग लोगो में प्रोडक्ट और सर्विस के बारे जागरूकता फैलाती है जिससे लोग किसी प्रोडक्ट को खरीदने के बारे में सोचते है इसलिए मार्केटिंग कस्टमर के लिए जरुरी होती है।

आशा करता हूँ की इस Article से आपको मार्केटिंग से जुड़ी कुछ जानकारी मिली होगी, अगर आप को Marketing के बारे में कुछ समझ में आया हो तो अपने दोस्तों के पास जरूर Share करे ताकि उनको भी मार्केटिंग के बारे में knowledge मिल सके। अधिक जानकारी के लिए हमारे Facebook Page को Follow और Youtube channel को subscribe जरूर करे अगर आप का कोई सवाल हो तो comment box में जरूर बताये।

Thank You !

Computer से जुड़ी जानकारी के लिए यहाँ click करे।

5 thoughts on “What is Marketing in Hindi? – मार्केटिंग क्या है ?”

  1. Pingback: Marketing mix of 7p's in hindi - मार्केटिंग के 7p's

  2. Pingback: Digital Marketing क्या है-What is Digital Marketing in Hindi

  3. Pingback: Increasing Visibility in Digital Marketing in Hindi

  4. Pingback: Visitor Engagement in Digital Marketing in Hindi

  5. Pingback: Digital marketing & Traditional marketing में क्या अंतर है ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top