Table of Contents
What is Network?
Network ऐसे Computer का एक समूह है जो विभिन्न Devices के माध्यम से परस्पर जुड़े हुए हैं ताकि वे एक-दूसरे से Communications कर सकें।
Types Of Network
Network तीन प्रकार के होते हैं-
- Local Area Network (LAN)
- Metropolitan Area Network (MAN)
- Wide Area Network n ,.(WAN)
Local Area Network (LAN)
Local Area Network एक Computer Network है । जिसका Use दो या दो से अधिक Computers को Connect के लिए किया जाता है। यह एक Room या Building तक Limit रहता है, LAN एक Private Network है । LAN Network में Data Transfer की Speed अधिक होती है ।
Metropolitan Area Network (MAN)
Metropolitan Area Network LAN Network से बड़ा और WAN Network से छोटा होता है। यह Network एक Town या City तक सीमित होता है, जिसमें बहुत से Local Area Network आपस में जुड़े होते हैं। जैसे- Cable TV Network. MAN, Network को आपस में जोड़ने के लिए Coaxial cables और Fiber Optic Cables का Use किया जाता है। MAN Network Public या Private दोनों तरह का Network हो सकता है ।
Wide Area Network (WAN)
Wide Area Network एक Digital Communication System है। WAN Network का Use Cities, Countries और Continents (महाद्वीपों) को जोड़ने के लिए किया के लिए किया जाता है।
जैसे – Internet. WAN में Data Transfer की Speed LAN की तुलना में लगभग 10 गुना कम होती है। WAN में Network को जोड़ने के लिए Microwave Stations या Communication Satellites का Use किया जाता है।
Network Topology
Topology, Network का एक layout है, जो बताता है कि एक Network में Computers एक-दूसरे के साथ किस प्रकार Connect हुए हैं और वे एक-दूसरे के साथ किस प्रकार Communication करते हैं।
Types of Network Topology
- Bus Topology
- Ring Topology
- Star Topology
- Tree Topology
Bus Topology
Bus Topology में सभी Node एक Single Cable से जुड़े होते हैं, जिसे Back-bone कहते हैं। Back-bone के Start – Side और End Side पर Terminator लगे होते हैं, जो Signal को Control करते हैं । Bus Topology में किसी Node के खराब होने पर Network पर कोई प्रभाव नही पड़ता है, जबकि Back-bone के खराब होने पर पूरा Network प्रभावित होता है। Bus Topology का उपयोग छोटे Network के लिए किया जाता है। यह बहुत ही सस्ती Topology होती है।
Ring Topology
Ring Topology ऐसा Network है, जिसमें सभी Devices Ring के Layout में आपस में Connect होते हैं। इसमें ज्यादा संख्या में Node जोड़ने पर Repeater की आवश्यकता पड़ती है। इस Topology में Data एक ही Direction में Travel करता है जिसे हम Unidirectional भी कहते है। इस Topology का कोई End नहीं है क्योकि इसमें प्रत्येक Device एक दुसरे के साथ जुड़ा होता है। Ring Topology में Data Sequential तरीके से Transfer किया जाता है। Ring Network में कोई एक Node खराब हो जाए तो इसका असर पूरे Network पर पड़ता है।
Star Topology
Star Topology में सारे Computer एक Hub से जुड़े रहते हैं। इस Hub को Central Network Device भी कहा जाता है। इसमें Central Network Device एक Server के रूप में काम करता है, इसमें किसी Node के खराब होने पर पूरे Network पर Affected नही होता है, जबकि इस प्रकार के Topology में यदि Hub या Switch खराब हो जाए तो पूरा Network Fail हो जाता है।
Tree Topology
Tree Topology, जिसमें सभी Nodes आपस में इस तरह से जुड़े रहते हैं कि यह एक Tree की तरह दिखाई देता है। जो Star Topology और Bus Topology से मिलकर बना होता है।
Mesh Topology
इस Topology का प्रत्येक कंप्यूटर, नेटवर्क में जुड़े अन्य सभी कंप्यूटरों से सीधे जुदा होता हैं/ इस लिए इसे Point-to-Point नेटवर्क या Completely Connected नेटवर्क भी कहा जाता हैं/ इसमें डाटा का आदान – प्रदान का प्रत्येक निर्णय कंप्यूटर स्वयं ही लेता हैं/ इसमें एक कंप्यूटर ख़राब होने पर पूरा नेटवर्क ख़राब नहीं होता हैं।
Networking Device
Networking Device वे Equipment (उपकरण) होते हैं, जिनके द्वारा दो या दो से अधिक Computer या Electronic Device को आपस में Connect किया जाता है। जिससे कि वे आपस में Data Share कर सकें तथा Communication कर सकें ।
Types of Networking Device
- Repeater
- Hub
- Switch
- Bridge
- Router
- Gateway
- Network Interface Card (NIC)
- Modem
Repeater
Repeater एक Networking Device है, जो कि Data Signal को Receive करता है और उस Signal को Regenerate तथा Replicate करके आगे Share कर देता है।
Hub
Hub एक Networking Device है, जिसका Use बहुत सारे Computers या Networking Device को एक साथ जोड़ने के लिए किया जाता है। Hub का उपयोग एक और Hub, Switch, Bridge या Router को जोड़ने के लिए भी किया जा सकता है।
Switch
Switch एक Networking Device है, जो कि Network Devices तथा Segments को आपस में जोड़ता है. इसे Multiport Bridge भी कहते हैं । यह OSI Module के Data Link Layer पर Work करते हैं।
Bridge
Bridge एक Networking Device है, जिसका उपयोग दो LAN Segment को जोड़ने के लिए किया जाता है. Bridge का उपयोग एक बड़े Network को छोटे-छोटे Network में बाँटने के लिए भी किया जाता है
Router
Router एक Inter-Networking Device है, जो कि दो या दो से अधिक Network को आपस में जोड़ती है. Router Data Packet भेजने से पहले Rout निर्धारित करता है और सबसे छोटे Rout से Data Packet भेजता है। यह OSI Module के Network Layer पर काम करता है।
Gateway
यह एक Hardware Device है जिसका उपयोग Telecommunication (दूरसंचार) के लिए किया जाता है. यह Physical Servers और Virtual Applications के लिए उपलब्ध है. यह दो अलग – अलग Network को आपस में Connect करता है।
Network Interface Card (NIC)
Network Interface Card (NIC) एक Important Computer Hardware घटक (Component) है. जिसके बिना एक Computer को Internet या किसी अन्य Computer Network के साथ जोड़ा नहीं जा सकता है. यह Computer के अंदर स्थापित (Inside Installed) एक Circuit Board होता है. जो Computer को किसी Network के साथ जोड़ने के लिए Interface प्रदान करता है।
Modem
Modem एक Hardware Device है जिसका Use एक System से दुसरे System में संचार (Communication) करने के लिए किया जाता है. यह Device System में (Communication) करने के लिए Telephone Lines का Use करता है।