Photoshop क्या हैं?

Photoshop क्या हैं?

Introduction

Photoshop एक फोटो Editing, Image Creation तथा Graphics Designing Program है, जिसे Adobe System द्वारा विकसित किया गया है. जो Multilayer के साथ Raster Image Editing के लिए बनाया गया है. साथ में यह Software Vector Graphics, Text Editing भी सपोर्ट करता है |

हम जानेंगे की फोटोशॉप क्या है? कैसे काम करता है? और फोटोशॉप को कैसे सीखा जा सकता है? फोटोशॉप image editing, graphics designing and Raster Image Creation का बहु उपयोगी सॉफ्टवेयर है, जो की photographers, graphics designer and web designers के द्वारा प्रयोग किया जाता है Photoshop layer based software है जिसमे एक साथ कई लेयर पर काम किया जाता है।

Minimum system requirements for Photoshop CC

(फ़ोटोशॉप के लिए न्यूनतम कंप्यूटर क्षमता)

प्रोसेसर (Processor)Intel® प्रोसेसर या AMD प्रोसेसर (64-बिट) या (32-बिट), 2 गीगाहर्ट्ज या उससे ज्यादा
ऑपरेटिंग सिस्टम (OS)विंडोज 7 (64-बिट) या (32-बिट), विंडोज 10,  मैक  MAC (Macintosh)
रेम  (RAM)2 GB or (8 GB recommended)
हार्ड डिस्क (Hard disk)3.1 GB  इंस्टाल के लिए और 1TB या ज्यादा जरूरत के अनुसार
मॉनिटर रिज़ॉल्यूशन  (Monitor resolution)1024 x 768 display (1280×800 recommended)
ग्राफिक्स कार्ड (Graphics processor acceleration requirements)Open GL 2.0 – capable system
इंटरनेटफोटोशॉप सॉफ्टवेयर के लाइसेंस को रजिस्टर करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन

Adobe Photoshop version history

Photoshop 1.0– February 1990
Photoshop 2.0– June 1991
Photoshop 3.0– September 1994
Photoshop 4.0– November 1996
Photoshop 5.0– May 1998
Photoshop 6.0– September 2000
Photoshop 7.0– March 2002
Photoshop 8.0 CS– October 2003
Photoshop 9.0 CS2– April 2005
Photoshop 10.0 CS3– April 2007
Photoshop 11.0 CS4– October 2008
Photoshop 12.0 CS5– April 2010
Photoshop 13.0 CS6– May 2012
Photoshop 14.0 CC– June 2013
Photoshop 15.0 CC– June 2014
Photoshop 16.0 CC– June 2015
Photoshop 17.0 CC– June 2016
Photoshop 18.0 CC– November 2016
Photoshop 19.0 CC– October 2017
Photoshop 20.0 CC– October 2018
Photoshop 21.0 CC– November 2019
Photoshop 22.0 CC– October 2020

Adobe Photoshop डाउनलोड कैसे करें?

Trial Version –

एडोबी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप इसका Free Photoshop Trial Version Download कर हैं जो आपको इस सॉफ्टवेयर के सभी फीचर को उपयोग करने का मौका देता है।

इसे आप ३० दिनों तक उपयोग कर सकते हैं, इसके बाद अगर पसंद आये तो full version ले सकते हैं।

Full License Version –

आप एडोबी की ऑफिसियल वेबसाइट से Free Photoshop Trial Version Download कर सकते हैं, इसके लिए आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होगा, जो १ साल के लिए वैध होगा, इसके बाद हर साल फीस पेमेंट करनी होगी।

वैसे तो ज्यादातर लोग इस तरह लाइसेंस वर्शन उपयोग नहीं करते लेकिन मैं यही कहूंगा की लाइसेंस वर्शन ही उपयोग करना चाहिए,

क्योकि यह सबसे सुरक्षित और विश्वशनीय होता है, इसमें एडोबी की टीम भी सपोर्ट देती है, और virus, malware आदि का ख़तरा नहीं होता।

Free Creak Version –

वैसे तो फ्री या क्रैक वर्शन का उपयोग नहीं करना चाहिए और मै किसीको इसे डाउनलोड करनी की सलाह भी नहीं दूँगा, क्योकि इसमें सुरक्षा की दृष्टि से बहुत खतरा होता है।

यदि ऐसे फ्री सॉफ्टवेयर को आप उपयोग करते हैं, तो आपके डाटा चोरी होने और वायरस या मैलवेयर का खतरा भी होता है।

लेकिन फिर भी जानकारी के लिए आपको बता दूँ की आप Google पर search करें “Free Photoshop download” तो आपको बहुत साडी वेबसाइट मिल जायँगी जो फ्री setup & creak उपलब्ध कराती हैं जो की खतरनाक भी साबित हो सकते हैं।

इनमें से किसी भी उचित तरीके से Photoshop setup को डाउनलोड करने के बाद उसे Run करें और सभी स्टेप्स को पूरा करें और फिर यह powerful software का उपयोग करने के लिए तैयार है।

Adobe Photoshop से पैसे कैसे कमाएं?

यह केवल एक सॉफ्टवेयर नहीं है यह एक ऐसा tool है जो आपको बहुत आगे ले जा सकता है।
इस सॉफ्टवेयर को चलाना सीखने का मतलब है, एक ऐसी skill का होना जो आपको life में बहुत काम आ सकती है यह एक Art है।

जो व्यक्ति फोटोशॉप को चलाना जानता है वह कई तरह से पैसे कमा सकता है।
चलिए Photoshop tutorial in Hindi में आगे जानते हैं की किन तरीकों से आप earning कर सकते हैं।

Photo Editing Job से पैसे कमा सकते हैं-

आप अपने ही शहर में किसी फोटो स्टूडियो या कलर फोटो प्रिंटिंग लैब में जॉब कर सकते हैं यदि आपको फोटोशॉप का थोड़ा अनुभव है, तो आप किसी अच्छे स्टूडियो या लैब में जाकर बात कर सकते हैं,

और उनको अपनी इस skill के बारे में बताकर जॉब के लिए apply कर सकते हैं।

Flex Printing & Graphics Designing से earning सकते हैं

आजकल हर शहर में Flex printing का काम हो रहा है इसके लिए बड़े बड़े बैनर बनाने और उनको डिज़ाइन करने के लिए Artist approach रखने वाले लोगों की बहुत जरुरत होती हैं।

यदि आप creative वर्क सीख लेते हैं, तो बहुत ही आसानी से आपको प्रिटिंग प्रेस और डिजाइनिंग स्टूडियो में जॉब मिल सकती है।

Photo Album & Calendar Designing से कमा सकते हैं

Wedding Album Designing का काम बहुत ही बड़े पैमाने पर हर नगर, गांव या शहर में चल रहा है, हर साल सैकड़ों शादियाँ होती हैं, जिसके लिए वेडिंग एल्बम डिज़ाइनर की आवश्यकता होती है।

इसके लिए आप खुद ही स्टूडियो या फोटोग्राफर से संपर्क करके काम ले सकते हैं या जॉब की तलाश भी कर सकते हैं।

मैं खुद एल्बम डिजाइनिंग का काम करता हूँ, और इस तरह केवल यही काम करके भी व्यक्ति अच्छा पैसा कमा सकता है।

इसके साथ साथ आप दूल्हा दुल्हन के फोटो, बच्चो के फोटो या फ़ैमली फोटो का उपयोग करके बहुत ही creative Calendar भी बनाये जा सकते हैं।

Logo Designing से पैसे बना सकते हैं

हर कंपनी या बिज़नेस को अपनी personal branding के लिए एक Logo की आवश्यकता जरूर होती है। Logo एक बहुत ही important factor होता है इसका काम करके आप ज्यादा पैसा भी ले सकते हो।

एक Logo बनाने का 500 से 1000 रूपये आसानी से लिया जा सकता है, यह एक Creative Art है।

YouTube Thumbnails & Website Banner बनाकर कमाई कर सकते हैं

आज कल हर YouTube video के लिए thumbnail image की जरुरत होती है, आप किसी You Tuber के लिए या फिर अपने YouTube channel के लिए attractive thumbnail design करके पैसा कमा सकते हैं।

यह तरीका तो अभी बहुत famous और trending है thumbnail जितना आकर्षक होता हैं उतने ही ज्यादा यूजर के द्वारा उस पैर click करने की संभावना बढ़ जाती है।

Website PSD Template बनाकर कमाएं

यदि आप online work  करना पसंद करते हैं तो Photoshop बहुत ही शानदार टूल साबित हो सकता है। इससे आप website template बनाकर online marketplace पर sale कर सकते हैं।

website template PSD और jpeg format में sale किये जाते हैं। इसके लिए बहुत सारे ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध हैं।

Digital Marketing Content create करके पैसे कमाएं

आज के इस डिजिटल युग में डिजिटल मार्केटिंग income करने का बहुत ही अच्छा जरिया है। एक फोटोशॉप आर्टिस्ट डिजिटल मार्केटिंग के लिए image और banner बनाकर अच्छी income कर सकता है।

इसके साथ साथ Social media पर promotion करने के लिए रोजाना ही आकर्षक फोटो और बैनर की जरुरत होती है, यह बहुत ही demanding field है।

Computer Institute में Photoshop trainer की तरह जॉब कर सकते हैं

लगभग सभी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में DCA या PGDCA जैसे और भी course में फोटोशॉप सिखाया जाता है, जिसके लिए एक अच्छे trainer की आवश्यकता होती हैं।

आप इस योग्यता को और भी निखारकर students को सीखा सकते हैं, और part-time जॉब करके भी पैसा कमा सकते हैं।
इस तरह बहुत सारे जॉब और बिज़नेस मॉडल हैं, जिनका उपयोग करके आप पैसे कमा सकते हैं।

Adobe Photoshop का उपयोग कैसे करें

फोटोशॉप का अच्छी तरह उपयोग करने के लिए और इसे सीखने के लिएआपको दो चीजों की जरुरत है
पहला फोटोशॉप के सभी टूल्स और ऑप्शन की जानकारी होना,
दूसरा अच्छी प्रेक्टिस और अनुभव,

इसके अधिकांश Menu & options अन्य सॉफ्टवेयर की तरह ही होते हैं लेकिन कुछ options बिलकुल ही अलग हैं इसमें एक  Tool Box है जिसमे बहुत सारे tools होते हैं।

जिसमें हर एक टूल का अलग ही उपयोग एवं महत्त्व है आगे आपको tools की लिस्ट दी जा रही है जिसमे हर एक टूल के बारे में जान सकते हैं।

Adobe Photoshop Tools

  • Marquee Tool
  • Move Tool
  • Lasso Tool
  • Magic Wand Tool
  • Crop Tool
  • Slice Tool
  • Patch Tool
  • Spot Healing Tool
  • Healing Brush Tool
  • Red Eye Tool
  • Brush Tool
  • Clone Stamp Tool
  • Pattern Stamp Tool
  • History Brush Tool
  • Eraser Tool
  • Background Eraser Tool
  • Magic Eraser Tool
  • Paint Bucket Tool
  • Gradient Tool
  • Blur Tool
  • Sharpen Tool
  • Smudge Tool
  • Dodge Tool
  • Burn Tool
  • Sponge Tool
  • Path Selection Tool
  • Text Tool
  • Pen Tool
  • Custom Shape Tool
  • Rectangle Tool
  • Rounded Rectangle Tool
  • Ellipse Tool
  • Polygon Tool
  • Note Tool
  • Audio Annotation Tool
  • Eye Dropper Tool
  • Measure Tool
  • Hand Tool
  • Zoom Tool
  • Color Picker

Photoshop InterFace

  • Work Area
  • Menu Bar
  • Options Bar
  • Document Tab
  • Tools Bar
  • Color Bar
  • Properties Palette
  • Layers Palette
  • Zoom Level
  • Status Bar

Photoshop क्या हैं?अब आपको पाता चल गया होगा।

इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे Facebook Page को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी Website पर फेसबुक पेज ►YouTube चैनल
आज आपको इस पोस्ट में फोटोशॉप हिंदी Photoshop सीखे हिंदी में Video फोटोशॉप में फाइल खोलना (Opening A File) Learn Photoshop In Hindi फोटोशॉप उपयोग फोटोशॉप टिप्स के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो लाइक और शेयर जरूर करें और यदि आपका इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं.

ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे Page को Follow करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top