What is the File Tab in MS Word?

File Tab in MS Word

Table of Contents

File Tab

MS Word मे File Menu एक Important Menu है जिसमे Document को Edit करने, Save करने, New Document बनाने और अन्य File Related Tasks को Managed करने के लिए किया जाता है। इस Menu में विभिन्न Option होते हैं, जो Document को Edit करने और Export करने की Facility Provide करता हैं।

File Tab in MS Word

New

इसका Use New Document Open के लिए किया जाता है। जैसे ही हम New Document File Select करते है तो वह पुरानी File को Save करने के लिए पूछता है। और Save करते ही New Document Open हो जाता है। इसका Shortcut Key Ctrl + N होता है।

New Option in MS Word

Open

इस Option का Use पहले से Exists Document को Open करने के लिए किया जाता है। आप अपने Computer पर संग्रहीत Document की खोज कर सकते हैं और उसे खोल सकते हैं।

Open Option in MS Word

Save

इसका Use वर्तमान में खुली Document File को Save करने के लिए किया जाता है। अपने जो भी Work किया उसे Save Option के Help से आप अपने Computer में Save कर सकते है। इसका Shortcut Key Ctrl + S होता है।

Save Option in MS Word
  • This PC पर Click करते ही आपको Save As Popup Open होगा।
  • अब आपको Save करने के लिए, Location देना होगा और Location देने के बाद आप Save Button पर Click कीजिए।
Save Option in MS Word

Save As

इसकी सहायता से पहले Save की हुई Document File को दोबारा से दूसरे नाम या दूसरे Format में Save कर सकते हैं।

जैसे हमने एक Document को Type here Document Name से Save किया है, अगर उस Document को किसी दूसरे नाम से Save करना चाहते है, तो आप Save As के Help से कर सकते है।

  • Save As पर Click करे।
  • This PC Option को Choose करे।
Save as Option in MS Word
  • इसके बाद आप अपने File को Location देकर, उसे Rename करदे।
  • Rename करने के बाद, Save Button पर Click कर दे आपका File दुसरे नाम से Save हो जाएगा।
Save as Option in MS Word

Print

इसका Use Printing Setting और Print करने के लिए किया जाता है।

Print Option in MS Word

Share

इस Option की Help से आप अपनी Document File को Share कर सकते है।

Export

इस Option की Help हम Document को Pdf मे Easily Convert कर सकते है।

Export Option in MS Word

आशा करता हूँ की इस Article से आपको MS Word के  File Tab से जुड़ी जानकारी मिली होगी, अगर आप को Excel के बारे में कुछ समझ में आया हो तो अपने दोस्तों के पास जरूर Share करे ताकि उनको भी  Excel के बारे में knowledge मिल सके। अधिक जानकारी के लिए हमारे Facebook Page को Follow और Youtube channel को subscribe जरूर करे अगर आप का कोई सवाल हो तो comment box में जरूर बताये।
Thank You !

Facebook
Pinterest
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top