Paragraph Group
इसकी Help से User अपने Document मे Paragraph की Indent और Spacing को Adjust कर सकते है।
1. Indent
Left और Right Indent का Use करके आप Choose कर सकते है, कि किसी Paragraph Margin से कितना दूर ले जाना है।
Step 1: उस Text को Select करे, जिसे Left Indent मे करना हो।

Step 2: Layout Tab पर Click करे, Paragraph Group मे जाए, Indent Option को Choose करे।

Step 3: Left Option मे Indent कितना Left करना है Type करे, और Enter Press कर दे। Text का Indent Left मे चला जाएगा।

Step 4: आप इसी प्रकार Paragraph से Right Indent को Apply कर सकते है।

2. Spacing
इस Option की Help से आप यह Set कर सकते है कि Select किए गए Paragraph के उप्पर और नीचे कितना Space होना चाहिए।
Step 1: उस Text को Select करे, जिसमे Spacing Add मे करना हो।

Step 2: Layout Tab पर Click करे, Paragraph Group मे जाए, Spacing Option को Choose करे।

Step 3: Spacing Option मे Spacing कितना Increase करना है, Type करे, और Enter Press कर दे। Paragraph का Spacing Add हो जाएगा।

Step 4: आप इसी प्रकार Paragraph After Space Add कर सकते है।