Website

Website Design

Website क्या होता है ?

वर्तमान में सभी अपने Mobile, Computer या Laptop में Internet का उपयोग करते है जिसमें हम Online Shopping करने से लेकर Movie Ticket Book करने, Online Business करने और किसी जानकारी को Search करने के लिए उपयोग करते है। और जो जानकारी हमे Internet पर प्राप्त होती है वह Web Page या वेबसाइट के Page पर होती है।

Introduction

बहुत सारे Webpages के Collections को Website कहते हैं. यह भी कहा सकते हैं एक वेबसाइट या site एक ऐसा Location हैं जाहाँ बहुत सारे webpages को रखा जाता है. हर webpage में कुछ ना कुछ Information होती है. जैसे अभी आप एक वेबसाइट के एक Page पे हैं जिस Page पे “Website क्या होता है ?” इसकी जानकारी है.और यह webpage हमारी वेबसाइटजिसका नाम है aiyoit.com का ही एक हिस्सा है. जब हमारे पेज के दुसरे पोस्ट के उपर आप Click करेंगे तो एक New Page खुलेगा वो भी एक webpage ही है.

एक वेबसाइट Internet पर उपलब्ध एक विशेष विषय के बारे में Data और Knowledge का एक Set है जिसे किसी एक व्यक्ति या संस्थान द्वारा प्रदान की जाती है।

वेबसाइट को Open करने के लिए हम एक Application या Software का इस्तमाल करते हैं. जिसको हम Web Browser कहते हैं.

EX- Google chrome, Operamini, UC Browser.

वेबसाइट के प्रकार – Types of website

वेबसाइट किसी भी Subject की Information के लिए हो भी सकती है और हमारे मनोरंजन के लिए भी हो सकती है। कहने का तात्पर्य है कि, Website का काम Knowledge एवं Services देना होता है। अतः इनकी कई सारी श्रेणियां है।

मुख्य रूप से यह दो प्रकार की होती है –

  1. स्टेटिक वेबसाइट (Static Website)
  2. डायनेमिक वेबसाइट (Dynamic Website)

1. Static Website

Static Website एक ऐसी वेबसाइट है जिसकी Web pages को Store किया जाता है एक ऐसी Format में जिसे की भेजा जाता है एक client web browser को. आसान शब्दों में कहें तब Static Website बहुत ही Basic Type की Website होती है जिन्हें की आसानी से create किया जा सकता है।

Static Website

इसके लिए आपको किसी प्रकार की कोई Web Programming और Database Design का ज्ञान होना ज़रूरी नहीं होती, बल्कि इसके बिना भी आप आसानी से एक Static Website बना सकते हैं. इसकी Web pages को HTML में Code किया गया होता है.

इसके Codes Fixed होती हैं प्रत्येक Page के लिए जिससे की जो भी जानकारी महजूद होती है एक पेज में वो बदलती नहीं है और इसलिए ये ठीक एक Printed Page के तरह ही दिखते हैं.

2. Dynamic Website

Dynamic Website एक ऐसी वेबसाइट होती है जो की खुद को बदलती है या Customize करती है बहुत बार और वो भी Automatically. आसान शब्दों में बताया जाए तब Dynamic Website एक ऐसी collection होती है Dynamic Web Pages की जिसके Content Dynamically बदलते रहते हैं.

Dynamic Website

ये वेबसाइट अपने Content Access करती हैं एक Database या Content Management System (CMS) से. ऐसे में जब आप किसी भी प्रकार का बदलाव करते हैं Database के Content में, तब वेबसाइट के Content भी अपने आप भी बदल जाते हैं या Update हो जाते हैं।

Dynamic website में Dynamic Content Generate करने के लिए Client-side Scripting या Server-side Scripting, या दोनों का इस्तमाल होता है .

Website के घटक

1. Domain Name

Domain Name वेबसाइट का ऐसा यूनिक नाम होता है जिसके द्वारा हर एक वेबसाइट की पहचान Internet में की जाती है. जैसे आप aiyoit.com लिखकर Search करते हैं तो हमारी वेबसाइट तक पहुँच जाते हैं.

2. Server

Server Online Space को कहते हैं. ये High Power के Computer होते हैं जो Internet से Connect रहते हैं. सभी वेबसाइट का अपना Server होता है जिसके द्वारा वह Internet पर Live रहती है. वेबसाइट का सारा Content Server में ही Store रहता है.

3. Webhost

Hosting वह स्थान या जगह है जहां पर कोई वेबसाइट भौतिक रूप से स्थित होती है। मतलब जब आप अपनी वेबसाइट को Hosting के साथ Connect कर देते है तो आपकी वेबसाइट को दुनिया का हर व्यक्ति Access कर सकता है। इसी में आपका Data (Text, Image, Video) Save रहता है जो 24*7 Internet से जुड़ा रहता है।

4. Webpage

Webpage, Internet पर उपलब्ध एक HTML Document होता है, जिसे Web Browser द्वारा पढ़ा जाता है. प्रत्येक Webpage का एक विशिष्ट Web Address होता है जिसके जरिए इसे कोई भी व्यक्ति Access कर सकता है. Webpage में साधारण Text के साथ Graphics , Video, Audio, Hyperlink तथा अन्य सामग्री समाहित होती है.

Webpage को HTML Document भी कहते है क्योंकि Webpage को मुख्यत: HTML में ही लिखा जाता है. HTML भाषा के अलावा इन्हे अन्य Programming Language में भी लिखा जाता है.

5. Address

किसी वेबसाइट के Address या पते को Website के URL के रूप में भी जाना जाता है। मतलब अगर कोई व्यक्ति किसी वेबसाइट की जानकारी को पढ़ना चाहते है तो उसे Web Browser में वेबसाइट का Address या URL डालना होता है, और Web Server उस वेबसाइट को आपके सामने प्रदर्शित कर देते है।

6. Homepage

Home Page किसी भी वेबसाइट या Webpage का एक सामान्य और महत्वपूर्ण हिस्सा है। किसी भी Visitor द्वारा वेबसाइट को खोलने पर यही पहला Page दिखाई देता है। वेबसाइट का Home Page दिखने में प्रभावशाली होना चाहिए।

7. Design

वेबसाइट को प्रभावशाली और उपयोगकर्ता अनुकूल बनाने के लिए यह वेबसाइट का अंतिम रूप है। जिसमें सभी महत्वपूर्ण Elements जैसे- Navigation Menu, Graphics Layout आदि का उचित रूप से प्रयोग किया जाता है।

8. Content

वेबसाइट पर उपलब्ध प्रत्येक Web Page मिलकर Content बनाते है। Web Pages पर प्रदान की जाने वाली अच्छी सामग्री वेबसाइट को अधिक प्रभावशाली और आकर्षक बनाती है।

आशा करता हूँ की इस Article से आपको वेबसाइट से जुड़ी कुछ जानकारी मिली होगी, अगर आप को वेबसाइट के बारे में कुछ समझ में आया हो तो अपने दोस्तों के पास जरूर Share करे ताकि उनको भी वेबसाइट के बारे में knowledge मिल सके। अधिक जानकारी के लिए हमारे Facebook Page को Follow और Youtube channel को subscribe जरूर करे अगर आप का कोई वेबसाइट संबंधीत सवाल हो तो comment box में जरूर बताये।

Thank You !

Computer से जुड़ी जानकारी के लिए यहाँ click करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top