वैसे तो Computer का Use आज हर Field में हैं ऐसा कोई Field नहीं जिसमे Computer का Use न होता हो | मगर ये कुछ Special Field है, जहाँ Computer का Use काफी ज्यादा होता हैं |
- At home
- Banking
- Education
- Marketing
- Business
- Government
- Science and Engineering
- Medical field
- Work from home
- Communication
At home
Computer हमारे Society के लिए बहुत ही Important है। आज के समय में लगभग अधिकतर घरों में Computer पाया जाता है। वे इसका इस्तेमाल अपने Multiple Tasks को करने के लिए करते हैं। इसके अलावा हम अपने Office का Work घर बैठे Computer से ही कर सकते है।
Banking
Banks में Computer का Use Transaction की Calculation and Storage के लिए किया जाता हैं। आज Computer द्वारा ही Banks में Checks का Payment, ATM, Debit Card, Credit Card, Smart Card etc. का Transaction किया जा रहा हैं।
Education
Computer ने Education के Field में बहुत ही Important Role play किया हैं. आज बहुत Schools तथा University में Learners को Teaching का Work Computer के Through से किए जा रहे हैं। आज Computer ने Education को Very Impressive बना दिया हैं।
Marketing
Marketing Professional किसी Product की Sales बढ़ाने या Business को बढ़ावा देने के लिए Computer का Use करते हैं। Computer मुख्य रूप से Management और Monitoring के लिए Use किया जाता है। इसके अलावा ये Online Advertisement बनाने और Marketing Research में भी Important Role निभाते हैं।
Business
Computer की Accuracy, Speed, और Purity के कारण Commercial संगठनों ( Organizations ) द्वारा Computer का काफी ज्यादा Use किया जाता हैं |
Use of Computers in Business organizations : –
- Budgeting.
- Sales analysis.
- Financial forecasting.
Government
Government अपनी बहुत से Work के लिए Computer पर Dependent करती है | Government Work में Computer की भूमिका Important हैं |
Use of Computers in Government work :-
- Budget तैयार करने में |
- Tax Department में Sales tax का हिसाब रखने में |
- Income Tax Department में |
Science and Engineering
Scientist और Engineer, Experiment करने, Project निर्माण करने आदि में Computer का उपयोग करते हैं। Scientist, Computer का Use काफी लम्बे समय से अपने विभिन्न Research के लिए करते आ रहे हैं।
- Scientist भूकंप की बेहतर समझ रखने के लिए और Data का Analysis करने के लिए Computer का उपयोग करते हैं।
- Topologic images Computer की मदद से बड़े आसानी से बनाया जा सकता हैं।
Medical field
Hospitals में Computer का Use मरीज़ों ( Patients ) के Data, Diagnosis, X-rays, रोगियों (Patients ) की Live monitoring, etc. के लिए किया जाता है। सर्जन ( Surgeon) जैसे नाज़ुक ऑपरेशन ( Surgery ) करने के लिए आजकल Robot Surgical उपकरणों (Devices) का Use किया जाता हैं।
Work from home
Computer ने घर से काम करना ( Working from Home ) और अन्य रूपों में तेजी से काम करना Common कर दिया है। Workers एक पारंपरिक (Traditional) Office में आये बिना आवश्यक Data, और information share कर सकते हैं। Managers दूर से Workers की productivity की आसानी से Monitoring कर सकते है |
Communication
Communication एक Method है, दूसरे व्यक्ति ( Other person ) तक अपनी बाते पहुँचाने का | Communication के द्वारा हम अपने Message, Picture, Speech को दूसरे को व्यक्त ( Displayed ) कर पते हैं
- E-mail के द्वारा |
- Chatting.
- Video Conferencing के द्वारा |
आशा करता हूँ की इस Article से आपको Computer से जुड़ी कुछ जानकारी मिली होगी, अगर आप को Use of के बारे में कुछ समझ में आया हो तो अपने दोस्तों के पास जरूर Share करे ताकि उनको भी Computer के बारे में knowledge मिल सके। अधिक जानकारी के लिए हमारे Facebook Page को Follow और YouTube channel को subscribe जरूर करे अगर आप का कोई सवाल हो तो comment box में जरूर बताये।