Video Editing क्या है ? क्या इसमें अपना भविष्य बना सकते है ?

Video Editing Kya hai

Video Editing in Hindi। आज मै आपको बताने वाला हु Video Editing क्या होता हैं? और कैसे आप इस Field में अपना भविष्य बना सकते है. इस Field के वारे में जानने से पहले आपको ये पता होना चाहिए की Video Editing क्या होता है।

Table of Contents

वीडियो एडिटिंग क्या है | What Is Video Editing In Hindi

Video Editing का मतलब है Video में आवश्यकता अनुसार बदलाव करना जब हम अपने Smartphone या Camera से Video Record करते हैं तो उसे Audience को दिखाने से पहले Recorded Video से बिना काम के Video Clips को Delete कर देते हैं, जब हमारे द्वारा Original Video में किसी भी प्रकार का Changes किया जाता है तो उसे वीडियो एडिटिंग (video editing) कहते हैं। 

For Example: यदि कोई Instagram User Phone Camera से Reels बनाता है और उसे Upload करने से पहले किसी Editing App में Open करके उसमें कुछ Video Effect  Apply करता है तो इस कार्य को Editing करना कहेंगे। 

किसी Video Editing को सीखने के लिए कौन से software सीखने पड़ते हैं?

अब आपके मन में यह Curiosity होगी की Video Editor बनने के लिए क्या क्या सीखना पड़ता है ? इसका जबाब आपको विस्तार में मिलेगा। इन Software को मैंने दो Category में बाटा है एक है Editing Software और दूसरा VFX  Software |

एडिटिंग सॉफ्टवेयर | Editing Software

पहले मैं आपको बता देता हूँ की Editing Software क्या है और इसका Use कब किया जाता है. Video में Clip को काटना, जोड़ना और सही तरीके से audience के सामने पेश करने का काम होता है साधारण हो या काफी Advance हर Video को तैयार करने Editing Software की जरुरत पड़ती है।

ऐसे तो market में बहुत सारी Editing Software है पर हर कोई इतना Useful नहीं मैं आपको सबसे ज्यादा Use किये जाने वाले Editing Software बता रहा हु। 

Adobe Premiere Pro

Adobe Premiere Pro Adobe कंपनी का Video Editing Software है. जिसे सबसे अच्छा Video Editing Software माना जाता है. यह सॉफ्टवेयर Windows और Mac दोनों ही OS के लिए उपलब्ध है.

Final Cut Pro

Final Cut Pro Apple कंपनी का Video Editing Software है. यह सॉफ्टवेयर भी काफी लोग प्रिय है, इस सॉफ्टवेयर को बस Mac OS पे चलाया जा सकता है. यानी आप बस Apple Company नी के Device पे इस Software को Use कर सकते हो.

Vegas Pro

Vegas Pro भी एक काफी Dear People वीडियो Editing Software है. इसमें खास बात यह है की इसको Use करना बहुत आसान है. यह Software सिर्फ Windows के लिए है।

VFX Software

VFX का मतलब Visual Effect है। आसान सब्दो में कोई भी काल्पनिक चीज वीडियो में डालने के लिए VFX का इस्तेमाल किया जाता है।  कोई आम वीडियो तो VFX की जरुरत नहीं होती, पर जितने भी Movies बनते हे बो कही न कही VFX का Use करते है |

Adobe After Effect

Adobe After Effect एडोबी कंपनी का एक Visual Effect Software है. और यह सबसे ज्यादा लोगप्रिय है. यह Registration, ट्रैकिंग और कंपोज़िंग से हटकर Visual Effects और Motion Graphics बनाने में Able है।

ZBrush

ZBrush एक डिजिटल स्कल्पिंग टूल है जो 3D / 2.5D मॉडलिंग, टेक्सचरिंग और पेंटिंग को जोड़ती है। यह एक मालिकाना “पिक्सोल” तकनीक का उपयोग करता है जो स्क्रीन पर सभी वस्तुओं के लिए प्रकाश, रंग, सामग्री और गहराई की जानकारी संग्रहीत करता है।

Autodesk Maya

Autodex maya एक 3 डी Computer Graphics Application है जो Windows, Mac OS और Linux पर चलता है. एक काफी बड़े पैमाने में Effect तैयार करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है.

क्या हम Video Editing में अपना भविष्य बना सकते है ?

आज आप Video Editing के क्षेत्र में अपना Career बना सकते हैं। और आपको शायद यह जानकर आश्चर्य होगा कि एक Video Editor दूसरे Connected क्षेत्र से बहुत पैसा कमाता है क्याकि Editing Movie Industry को Creative बनाता है इस लिए Editor की ज्यादा मांग होती है। Movie Industry हो या TV Industry या Social Video Marketer हर किसी को आज एक Video Editor की जरूरत है। और वीडियो एडिटर की मांग पूरी नहीं जो पा रही है तो आप अपना भविष्य जल्द बना सकते है।

Career Opportunities

Video Editing कोर्स सिखने के बाद आप कोनसे पद में काम कर सकते हे।

Television Studio Editor

Film Editor

Senior Video Editor

Broadcast and Sound Engineering Technicians

Multimedia Artist and Animator

Video Editing कोर्स कहा से करे?

अपने भविष्य और पैसो की सुरक्षा के लिए आप AIYO IT  से सीखे. क्यों की हम पुरे कोर्स का एकसाथ पैसे नहीं लेते, 3 महीने क़िस्त के रूप में फीस लिया जाता है. और Individual ट्रेनिंग देते है. सबको अलग अलग ध्यान देने से छात्रों को सिखने में कोई असुबिधा नहीं होती. हमसे Course करने के लिए या कोर्स वारे में अधिक जानकारी के Website Visit करे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top