Hardware क्या हैं?

Computer के Physical Parts जिन्हें हम देख व छू सकते है, “Hardware” कहलाते है। उदाहरण के लिये Keyboard, Mouse, Monitor, Printer, and Motherboard etc. सभी Computer Hardware है। असल मे Hardware एक सामूहिक शब्द है, जिसका उपयोग Computer Parts का वर्णन करने के लिए किया जाता है। Hardware किसी भी command या निर्देशों (Instructions) को ए᠎̮क्सिक्‍यूट्‌ करने के लिये Software द्वारा निर्देशित किया जाता है।

computer-hardware-kya-hai
Hardware Parts का उदाहरण
  • Monitor
  • Keyboard
  • Mouse
  • CPU
  • GPU
  • Printer
  • Speaker
  • Scanner
  • Motherboard
  • RAM
  • ROM
  • Hard Disk Drive
  • Microphone
  • Screen
  • Plotter
  • Projector
  • DVD Drive
  • Power Supply Unit
  • Expansion Cards
  • Web Cam, इत्यादि।

इन सभी Computer Hardware Parts को दो भागों में विभाजित किया जाता है। Internal Hardware और External Hardware .

1. Internal Hardware

जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि यह Computer के अंदर का Parts है। Internal Hardware Computer के अंदर के Components को ही कहा जाता है। Internal Parts नाजुक होते हैं। इसलिए इन्हें Computer के बाहरी आवरण से ढक दिया जाता है। अगर आप इन Parts को देखना चाहते हैं। तब इसके लिए आपको Computer System को खोलना होता है।

Internal Hardware का उदाहरण

  • Motherboard
  • Hard Disk Drive
  • CPU
  • RAM
  • RAM
  • CMOS Battery, इत्यादि।

2. External Hardware

जैसा कि इसके नाम से भी पता चलता है कि यह Computer का बाहरी Parts है। Computer के बाहरी Components को External Hardware कहते हैं। चूँकि यह Computer के बाहर होते हैं। इसलिए इन Components को बहुत आसानी से देख, छू व देख सकते हैं और इसके लिए Computer खोलने की जरूरत भी नहीं होती है। क्योंकि इन्हीं Components का प्रयोग कर के Computer चलाया जाता है।

External Hardware का उदाहरण

  • Monitor
  • Keyboard
  • Mouse
  • Scanner
  • Printer
  • Projector

हार्डवेयर के प्रकार (Types of Hardware)

  1. Input Device
  2. Output Device
  3. Processing Device
  4. Storage Device

1. Input Device

Computer का वह उपकरण Input Device कहलाता है। जिसके द्वारा Computer User अपना निर्देश Computer को दे पाते हैं। अर्थात Computer को आदेश देने के लिए जिस Hardware का इस्तेमाल किया जाता है। उसे Input Device (इनपुट उपकरण) कहते हैं।

उदाहरण:-

  1. कीबोर्ड (Keyboard)
  2. माउस (Mouse)
  3. स्कैनर (Scanner)
  4. माइक्रोफोन (Microphone)
  5. टच स्क्रीन (Touch Screen)

2. Output Device

Computer का वह उपकरण Output Device कहलाता है। जिसके द्वारा Computer User अपना परिणाम Computer से प्राप्त करता है। अर्थात Output (परिणाम) दिखाने या बताने के लिए Computer जिस Hardware का उपयोग करता है। उसे Output Device (आउटपुट उपकरण) कहते हैं।

  • मॉनिटर (Monitor)
  • प्रिंटर (Printer)
  • प्लॉटर (Plotter)
  • हैडफ़ोन (HeadPhone)
  • प्रोजेक्टर (Projector)

3. Processing Device

Computer सूचनाओं को Process करने के लिए जिस Hardware Device का उपयोग करता है। उसे Processing Device कहते हैं। Processing Device Computer के अंदर होता है। इसे देखने के लिए Computer को खोलने की आवश्यकता होती है।

उदाहरण:-

  1. CPU (Central Processing Unit)
  2. GPU (Graphical Processing Unit)

4. Storage Device

Computer डेटा या सूचनाओं को Store करने के लिए जिस Device का उपयोग करता है। उसे Storage Device कहते हैं। आप लोग Computer में अपने Pictures और Documents आदि को रखते होंगे। वास्तव में वह आपके Computer के किसी Storage Device में Store होता है। जिसे Computer Software की सहायता से Computer में देख पाते हैं।

उदाहरण:-

  1. RAM
  2. ROM
  3. Hard Disk Drive

Hardware क्या हैं अब आपको पाता चल गया होगा।

इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे Facebook Page को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी Website पर फेसबुक पेज ►YouTube चैनल
आज आपको इस पोस्ट में फोटोशॉप हिंदी Photoshop सीखे हिंदी में Video फोटोशॉप में फाइल खोलना (Opening A File) Learn Photoshop In Hindi फोटोशॉप उपयोग फोटोशॉप टिप्स के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो लाइक और शेयर जरूर करें और यदि आपका इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं.

की जानकारी के लिए नीचे दिए Links पर Click करे ।

Computer से जुड़ी जानकारी के लिए यहाँ click करे।

4 thoughts on “Hardware क्या हैं?”

  1. Pingback: What is Software (सॉफ्टवेर क्या हैं?) - AIYO IT Tutorial

  2. Pingback: Input, Output, Processing Device - AIYO IT Tutorial

  3. Pingback: What is Computer (कंप्यूटर क्या है?) - AIYO IT Tutorial

  4. Pingback: Use of Computer - AIYO IT Tutorial

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top