Input, Output, Processing Device

Input Devices

Input क्या है ?

Input Device एक Hardware Device है । इसकी मदद से Computer मे किसी भी तरह के Data व निर्देशों को computer  में भेज जाता है । Computer का वे सारे Device भी Input Device कहलाते हैं , जिसके द्वारा Computer User अपना Data व निर्देश Computer को देते हैं। Computer से कोई भी कार्य करने के लिए Computer को Device से निर्देश दिया जाता है।

चूँकि Computer स्वयं कार्य नहीं करता है। इससे किसी प्रकार के कार्य करवाने के लिए इसे Input देना जरूरी होता है। इसीलिए Input Device को महत्वपूर्ण Device माना जाता है। Example : –

  1. Keyboard (कीबोर्ड )
  2. Mouse ( माउस )
  3. Scanner ( स्कैनर )
  4. Touch Screen ( टच स्क्रीन )
  5. Track Ball ( ट्रैक बाल )
  6. Joystick ( जॉयस्टिक )
  7. Touch Screen ( टच स्क्रीन )
  8. Light Pen ( लाइट पेन )
  9. Microphone ( माइक्रोफोन )
  10. Optical Mark Reader (ऑप्टिकल मार्क रीडर ) (OMR)
  11. Digital Camera ( डिजिटल कैमरा )
  12. Card Reader ( कार्ड रीडर )
  13. Bar Cod Reader ( बार कोड रीडर )
  14. Magnetic Ink Character Recognition ( मैग्नेटिक इंक करैक्टर रेकोगनाइजेशन ) (MICR)
  15. Optical Character Recognition ( ऑप्टिकल करैक्टर रेकोगनाइजेशन ) (OCR)

Output क्या है ?

Output Device वो Device होती है जो Computer के Input Device द्वारा  दिए गये निर्देशों को Processing होने के बाद जिस Device में उसका परिणाम Hardcopy के रूप print या Softcopy (Monitor) दीखता अर्थात प्रदान करता है , वह Output Device कहलाता है।  OUT का मतलब है बहार और PUT का मतलब रखना, पूरा मतलब हुआ बहार रखना. Process Data को यह Device बहार दिखाती है । इसी प्रकार जब हम Computer में किए गए Input का परिणाम Output कहलाएगा।

 

1.Monitor ( मॉनिटर )
2.Printer ( प्रिंटर )
3. Plotter ( प्लॉटर )
4. Multimedia Projector ( मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर )
5. Speech Synthesizers ( स्पीच सिंथेसिज़ेर्स )

Processing Device क्या है ?

Processing Device Computer System का सबसे महत्वपूर्ण Part होता है। इसके बिना Computer कार्य नहीं कर सकता है। Computer से कुछ भी कराने के लिए सबसे पहले उसे कुछ Input देना होता है। तब जाकर के Output प्राप्त होता है। Input देने के लिए Input Device तथा Output लेने के लिए Output Device का प्रयोग किया जाता है। लेकिन Input देने और Output प्राप्त करने के बीच एक और कार्य होता है। जिसे Processing कहते हैं और यह क्रिया Processing Device के द्वारा होता है।

Processing Device का कार्य प्राप्त Input का Output देना होता है। यह Computer System का मध्यस्थ कार्य है। Central Processing Unit (CPU) Processing Device का सबसे अच्छा उदाहरण है। यही Computer में सारे कार्यों को Manage करता है।

Example :-

  1. Central Processing Unit (CPU)
  2. Graphics Processing Unit (GPU)
  3. Vision Processing Unit (VPU)
  4. Tensor Processing Unit (TPU)
  5. Neural Processing Unit (NPU)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top