CPU का पूरा नाम Central Processing Unit है। यह Process के नाम से भी जाना जाता है।जो कि एक Electronic Chip के समान होता है। यह Computer के सभी Instructions को Control और Process करता है और Program के अनुसार परिणाम प्राप्त करता है। इसके बाद Computer कोई Output देता है। CPU , Computer System का Brain ( मस्तिष्क ) होता है। Computer में प्रत्येक Input का Output प्राप्त करने के लिए CPU से होकर गुजरना पड़ता है।

Components of CPU
CPU को तीन भागो मे बाँटा गया है –

Arithmetical Logical Unit ( ALU )
यह CPU का प्रमुख भाग होता है। इसका प्रयोग अंकगणितीय एवं तार्किक गणना करने के लिए किया जाता है। For example Sum , Subtract , Multiply , Division तथा Comparative ( तुलनात्मक ) जैसे कार्यों का Process CPU के भाग ALU के द्वारा ही होता है। इसके अलावा Logical ( तार्किक ) कार्य के अंतर्गत Select करना, Match करना आदि भी CPU के इसी भाग का कार्य होता है। इस प्रकार ALU का कार्य Arithmetical Operations और Logical Operations करना होता है।
Arithmetic operation
- + Add (जोडना)
- – Subtract (घटाना)
- x Multiply (गुणा करना)
- / Divide ( भाग देना)
Logic operation
- < Less then (छाेटा है)
- = equal to (बराबर है)
- > Greater then (बडा है)
Control Unit ( CU )
CU का पूरा नाम Control Unit होता है। इस Control Unit का कार्य Hardware के किये गए क्रियाओं को Control and Operate करने का कार्य करती है इसके साथ ही यह Input Output का कार्यो को भी Control करती है यह Memory और ALU के बीच हो रहे निर्देशो के आदान प्रदान को Control करने का कार्य करती है। Processor मे control unit का कार्य Instruction register में Binary machine शब्द के Decode करना और उचित Control Signal जारी करना होता है।
Memory Unit ( MU )
यह Computer का वह भाग होता है, जहाँ Data तथा Instructions को Stored किया जाता है तथा आवश्यकता पड़ने पर Data को C.P.U को उपलब्ध कराया जाता है। यह C.P.U. का ही एक भाग होता है , जिससे मिलकर संपूर्ण Computer बनता है। Storage Device केMainFolder को Root Directory कहा जाता है। Memory Unit को मुख्यतः दो भागों में बाँटा गया है |
इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे Facebook Page को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी Website पर फेसबुक पेज ►YouTube चैनल
आज आपको इस पोस्ट में CPU (Central processing Unit)हिंदी में पूरी जानकारी विस्तार से दी है तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो लाइक और शेयर जरूर करें और यदि आपका इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं.
Word , Excel ,Power Point , MS Paint की जानकारी के लिए नीचे दिए Links पर Click करे ।
Computer से जुड़ी जानकारी के लिए यहाँ click करे।
ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे Page को Follow करें