What is Computer (कंप्यूटर क्या है?)

Computer

Computer एक येसा electronic device है, जो user द्वारा input किये गये data में process करके information को result के रूप में provide करता है, computer एक electronic machine है, जो user द्वारा दिए गये information का पालन करती है | इसमें data को store करने की क्षमता होती है | आप documents को type करने, email भेजने, game खेलने और website ko browse करने के लिए computer का use कर सकते है |

आपको कई Website पर इसकी Full Form अलग देखने को मिल सकती है। परन्तु Computer के लिये अधिकतम उपयोग की जाने वाली Full Form है-

CCommonly
OOperated
MMachine
PParticularly
UUsed for
TTechnical
E Educational
RResearch

Working of Computer (कंप्यूटर की कार्यप्रणाली)

Computer किसी भी कार्य को करने के लिये मुख्य रूप से इन चार प्रक्रियाओं को करता है: User से निर्देश लेना, उसके आधार पर Processing करना, अंत मे process किये गए data को store और display करना। इन कार्यो को ― Input, Processing, Output और Storage से दर्शाया जाता है।

नीचे मौजूद आरेख (Diagram) के माध्यम से आप Computer की कार्यप्रणाली (Functionality) को समझ सकते है।

Input

वह निर्देश अथवा Command जो user द्वारा Computer को दी जाती है, उसे Input कहते है। ऐसा करने के लिये user  Input Device ― Keyboard और Mouse इत्यादि का उपयोग करते है। इसके अलावा Data को System में कई अन्य तरीकों से भी Enter किया जा सकता है।

Processing

इसके अंतर्गत Computer user द्वारा फीड किये गए deta (निर्देशों) के आधार पर processing करता है। इस कार्य के लिए इसमें Central Processing Unit (CPU) जिम्मेदार होती है। यह user द्वारा Input किये Data में हेरफेर करके उसे सार्थक जानकारी में कन्वर्ट करता है। आमतौर पर इस Processing Unit को Computer का मस्तिष्क माना जाता है।

Output

Input किये गए data की processing करने बाद Computer उसे Output Device को भेज देता है, ताकि वह userको प्राप्त हो सके। मुख्य रूप से Output को प्रदर्शित करने के लिये डिस्प्ले डिवाइस (Monitor) का उपयोग किया जाता है। जो भी आप Computer में करते है, वह सब आपको इसी display पर दिखाई देता है।

Storage

इस स्टेप में user process किये गए data अथवा जानकारी को भविष्य में फिर से उपयोग करने के लिये Computer में store करता है।

कंप्यूटर के आविष्कारक (Invention of Computer)

अगर आप आधुनिक Computer को देखें तो उसे किसी एक व्यक्ति ने नही बनाया है, बल्कि इसमें कई लोगों का योगदान रहा है। किताबों के हिसाब से तो Computer का इतिहास कई सौ सालों पुराना है। ऐसे में किसी एक व्यक्ति को इसका अविष्कारक मानना सही नही है।

Charles Babbage (26 दिसंबर 1791, लंदन, इंग्लैंड में जन्म – 18 अक्टूबर, 1871, लंदन में मृत्यु ) अंग्रेजी गणितज्ञ, मैकेनिकल इंजीनियर और आविष्कारक जिन्हें पहले आटोमेटिक डिजिटल कंप्यूटर की अविष्कार करने का श्रेय दिया जाता है। Charles Babbage को “Father of computer“ रूप में जाना जाता है।

भारत मे कंप्यूटर का इतिहास (history of computer in india)

दुनिया में Computer की खोज के कई सालों बाद लगभग 1953 में भारतीय सांख्यिकी संस्थान (ISI) ने भारत के पहले Analog Computer की स्थापना की थी। इसके कुछ ही सालों बाद 1955 में HEC-2M को विदेश से आयात किया गया, जिसे भारत का पहला Digital Computer कहा जाता है। हालांकि तकनीकी रूप से TIFRAC (Tata Institute of Fundamental Research Automatic Calculator) को इसकी उपाधि दी जानी चाहिए, क्योंकि इसे भारत मे ही विकसित किया गया था। जिस टीम ने इसे विकसित किया उसकी अगुवाई प्रसिद्ध भारतीय कंप्यूटर वैज्ञानिक ― Rangaswami Narasimha कर रहे थे।

Computer क्या हैं अब आपको पाता चल गया होगा।

इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे Facebook Page को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी Website पर फेसबुक पेज ►YouTube चैनल
आज आपको इस पोस्ट में फोटोशॉप हिंदी Photoshop सीखे हिंदी में Video फोटोशॉप में फाइल खोलना (Opening A File) Learn Photoshop In Hindi फोटोशॉप उपयोग फोटोशॉप टिप्स के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो लाइक और शेयर जरूर करें और यदि आपका इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं.

की जानकारी के लिए नीचे दिए Links पर Click करे ।

Computer से जुड़ी जानकारी के लिए यहाँ click करे।

3 thoughts on “What is Computer (कंप्यूटर क्या है?)”

  1. Pingback: Input, Output, Processing Device - AIYO IT Tutorial

  2. Pingback: Hardware क्या हैं? - AIYO IT Tutorial

  3. Pingback: Use of Computer - AIYO IT Tutorial

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top