Input, Output, Processing Device
Input Device एक Hardware Device है । इसकी मदद से Computer मे किसी भी तरह के Data व निर्देशों को computer में भेज जाता है । Computer का वे सारे Device भी Input Device कहलाते हैं , जिसके द्वारा Computer User अपना Data व निर्देश Computer को देते हैं। Computer से कोई भी कार्य करने के लिए Computer को Device से निर्देश दिया जाता है। चूँकि Computer स्वयं कार्य नहीं करता है। इससे किसी प्रकार के कार्य करवाने के लिए इसे Input देना जरूरी होता है। इसीलिए Input Device को महत्वपूर्ण Device माना जाता है।